अजमेर :राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य व अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) की कुल 733 पदों की भर्ती के लिए आज से अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं. इन पदों के लिए आज से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. अभ्यार्थी आवेदन से पहले आयोग की वेबसाइट पर मौजूद विज्ञापन में दिए गए नियम और शर्तो का अवलोकन पहले कर लें. बता दें कि आरएएस प्री परीक्षा 2024 का आयोजन 2 फरवरी, 2025 को निर्धारित है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस भर्ती 2024 का विज्ञापन 2 सितंबर को जारी किया गया था. इस भर्ती में कुल 733 पद हैं. इनमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन गुरुवार (19 सितंबर) से 18 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं. मेहता ने बताया कि इन पदों में कमी और वृद्धि भी की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें -आरपीएससी : इन तीन भर्ती परीक्षाओं की आयोग ने की तिथि जारी - RPSC Exams
उन्होंने बताया कि राज्य सेवाओं में कुल 346 पदों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में 28, राजस्थान पुलिस सेवा के 50, राजस्थान लेखा सेवा 109, राजस्थान सहकारी सेवा के 12, राजस्थान नियोजन सेवा के 03, राजस्थान कारागार सेवा के 0, राजस्थान उद्योग सेवा के 02, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान वाणिज्य कर सेवा, 59, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद विभाग के 07, राजस्थान पर्यटन सेवा के 0, राजस्थान परिवहन सेवा के 02, राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा के 13, राजस्थान देवस्थान सेवा के 0, राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के 40 पद हैं.
राजस्थान महिला विकास सेवा के 0, राजस्थान श्रम कल्याण सेवा के 02, राजस्थान आबकारी ( सामान्य शाखा ) सेवा 0, राजस्थान आबकारी ( प्रीवेंटिव फोर्स ) के 0, राजस्थान अल्पसंख्यक मामला सेवा के 0 और राजस्थान राज्य कृषि सेवा ( विपणन अधिकारी ) के 16 पद हैं.
इसी तरह अधीनस्थ सेवाओं के कुल 387 पद है. इनमें राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा ( एनएसए ) के 11, राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा ( एसए ) के 2, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा ( एसएसए ) के 41, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा ( एसए ) के 02, राजस्थान तहसीलदार सेवा ( एनएसए ) के 166, राजस्थान तहसीलदार सेवा ( एस ए ) के 12, राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवाएं के 0, राजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा के 0, राजस्थान उद्योग अधीनस्थ के 0, राजस्थान ( एनएसए ) के 0, राजस्थान वाणिज्य कर अधीनस्थ सेवा ( एसए ) के 0, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ ( एनएसए ) के 17 पद हैं.
इसे भी पढ़ें -सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 25 को, 22 अगस्त को अपलोड होंगे प्रवेश पत्र - RPSC ASO Exam on August 25
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 01, राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा ( एनएसए ) के 4, राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ ( एस ए ) के 0, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ ( परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी ) ( एनएसए ) के 0, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ सेवा ( परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी ) ( एसए ) के 01, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ ( सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ) ( एनएसए )के 42, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ सेवा ( सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ) (एसए) के 8 पद हैं.
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा ( जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी ) (एनएसए ) के 14, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा ( जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी ( एसए ) के 03, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा ( एनएसए ) के 08, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा ( एसए ) के 0, राजस्थान अल्पसंख्यक का मामलात अधीनस्थ सेवा ( प्रोग्राम ऑफिसर ) के 0 और राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग ( कनिष्ठ विपणन अधिकारी ) के 55 पद हैं.
आज से कर सकते हैं आवेदन :मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से उत्तर पत्रक/उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन (सामान्य करण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा 2 सितंबर 2025 को आयोजित होगी.
आयोग के सचिव ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ऑनलाइन या ऑफलाइन ली जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. जबकि मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक रूप में ली जाएगी. परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. मेहता ने बताया कि आज गुरुवार 19 सितंबर से 18 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन निर्धारित शुल्क के साथ कर सकते हैं.