राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी: आरएएस मुख्य परीक्षा का इंतजार खत्म, घोषित हो गई तिथियां - RAS exams date announced - RAS EXAMS DATE ANNOUNCED

आरएएस की मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. आरपीएससी ने आरएएस सहित अन्य परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी है. आरएएस परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगी.

RAS exams date announced
आरएएस मुख्य परीक्षा का इंतजार खत्म, घोषित हो गई तिथियां (photo etv bharat ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 5:38 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के लिए पुरालेखपाल, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ एवं शोध अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2024 की परीक्षा ति​थियों की घोषणा कर दी है. इन परीक्षाओं का आयोजन 3 से 5 अगस्त तक किया जाएगा. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा. इसी तरह आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 20 और 21 जुलाई को होगा.

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. इसमें पुरालेखपाल एवं सहायक पुरालेखपाल के पदों के लिए 3 अगस्त 2024 और शोध अध्येता एवं शोध अधिकारी के पदों के लिए 4 अगस्त को परीक्षा आयोजित किया जाना है. इसी प्रकार रसायनज्ञ के पद के लिए 5 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया है. पूर्व में इन परीक्षाओं का आयोजन 3 और 4 अगस्त को किया जाना प्रस्तावित किया गया था.

पढ़ें: आरपीएससी: इस माह से मई 2025 तक इन परीक्षाओं का होगा आयोजन, जानिए परीक्षाओं का शेड्यूल

पांच जिला मुख्यालय पर होगी आरएएस मुख्य परीक्षा :आरपीएससी की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( मुख्य ) परीक्षा 2023 का आयोजन 20 और 21 जुलाई को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगा. यह परीक्षा 905 पदों के लिए होगी. इसमें राज्य सेवाओं के लिए 424 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details