अजमेर :अजमेर रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के कांस्टेबल की सजगता ने एक महिला यात्री की जान बचा ली. महिला चलती ट्रेन से गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई. इस दौरान सामने खड़े हेड कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ गई और उसने महिला को बाहर खींच लिया. इस दौरान महिला के पैर में चोट आई है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
आरपीएफ उपाध्यक्ष लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर 09721 जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस अजमेर से प्लेटफॉर्म नंबर 3 से रवाना हुई. इस दौरान एक महिला चलती ट्रेन से उतारने का प्रयास करते हुए गिर गई और उसका पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रामावतार मीना को ट्रेन से गिरती हुई महिला यात्री नजर आ गई. हेड कांस्टेबल ने दौड़ लगाकर महिला को तुरंत खींचते हुए प्लेटफॉर्म और गाड़ी के बीच से समय रहते बाहर निकाल लिया. इस हादसे में महिला के पैर में चोट लगी है.