राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से गिरी महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप में फंसी, देवदूत बन RPF कांस्टेबल ने बचाई जान - WOMAN SLIPPED FROM TRAIN

अजमेर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप में फंस गई. RPF कांस्टेबल ने उसकी जान बचाई.

आरपीएफ हेड कांस्टेबल ने बचाई महिला की जान
आरपीएफ हेड कांस्टेबल ने बचाई महिला की जान (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Dec 29, 2024, 1:21 PM IST

अजमेर :अजमेर रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के कांस्टेबल की सजगता ने एक महिला यात्री की जान बचा ली. महिला चलती ट्रेन से गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई. इस दौरान सामने खड़े हेड कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ गई और उसने महिला को बाहर खींच लिया. इस दौरान महिला के पैर में चोट आई है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

आरपीएफ उपाध्यक्ष लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर 09721 जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस अजमेर से प्लेटफॉर्म नंबर 3 से रवाना हुई. इस दौरान एक महिला चलती ट्रेन से उतारने का प्रयास करते हुए गिर गई और उसका पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रामावतार मीना को ट्रेन से गिरती हुई महिला यात्री नजर आ गई. हेड कांस्टेबल ने दौड़ लगाकर महिला को तुरंत खींचते हुए प्लेटफॉर्म और गाड़ी के बीच से समय रहते बाहर निकाल लिया. इस हादसे में महिला के पैर में चोट लगी है.

पढ़ें.देवदूत बन आरपीएफ जवान ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे आने से बचाया, वीडियो सीसीटीवी में कैद

आरपीएफ ने महिला को वापस ट्रेन में बैठाया और नसीराबाद में महिला का प्राथमिक उपचार करवाया. महिला पूरी तरह से स्वस्थ है और चलने फिरने में भी उसे कोई दिक्कत नहीं है. महिला यात्री ने बताया कि वह अजमेर के फरीदाबाग कॉलोनी में रहने वाली 59 वर्षीय कुसुम लता जायसवाल है. वह ट्रेन से भीलवाड़ा जा रही थी. अजमेर स्टेशन पर हादसा हुआ.

Last Updated : Dec 29, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details