राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: रेलवे फाटक नहीं खोलने पर बदमाशों ने तान दी थी गेटमैन पर बंदूक, आरपीएफ ने दो को दबोचा - आरपीएफ की कार्रवाई

बारां में आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए बंदूक के दम पर रेलवे फाटक खुलवाने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है.

आरपीएफ ने दो को दबोचा
आरपीएफ ने दो को दबोचा (फोटो ईटीवी भारत कोटा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2024, 9:15 AM IST

बारां. छजावा रेलवे स्टेशन की नजदीक जबरन बंदूक के दम पर रेलवे फाटक खुलवाने की कोशिश का मामला सामने आया था. रेलवे के गेटमैन से भी बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल भी तोड़ दिया था. आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है. जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर से छजावा रेलवे स्टेशन की नजदीक जबरन बंदूक के दम पर रेलवे फाटक खुलवाने की कोशिश का मामला सामने आया था. इस मामले में रेलवे के गेटमैन से भी बदमाशों ने मारपीट कर दी थी. साथ ही उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों बदमाशों को आगे की कार्रवाई के लिए सदर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि आरपीएफ बारां के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार को रेलवे के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि 30 अक्टूबर की रात को अज्ञात बदमाशो ने गेटमैन रामकिशोर गुर्जर से मारपीट की है. इसके बाद वह देर रात को मौके पर पहुंचे और रात 12:00 बजे के आसपास राम किशोर गुर्जर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपियों में बारां जिले के ही बराना गांव निवासी 50 वर्षीय रघुवीर मीणा और दूसरा अंता थाना इलाके के थरड़ा गांव निवासी महावीर है. आरोपियों के कब्जे से एक लोडेड पिस्तौल, 5 राउंड और एक तलवार के साथ-साथ नगदी भी जप्त की गई है. साथ ही इस पूरे मामले में बारां सदर थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए बदमाश और जप्त की गई राशि सौंप दी गई है.

इसे भी पढ़ें: मां ने करवाई बेटे-बहू की हत्या, भाई के साथ मिलकर रची साजिश, ये थी वजह

यह था पूरा मामला : मालगाड़ी आने के चलते गेटमैन रामकिशोर गुर्जर ने फाटक लगा दी थी, तभी दो बदमाश एक कार में सवार होकर पहुंचे. इन्होंने गेटमैन से बहस करते हुए फाटक खोलने की धमकी दी. नहीं खोलने पर इन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी. रामकिशोर अंदर अपने रूम में चला गया तब बदमाश ने अंदर जाकर गेटमैन पर बंदूक तान दी और हत्या की धमकी दी. जैसे-तैसे दूसरा बदमाश उसे बाहर लेकर आया और रामकिशोर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगा, तभी एक बदमाश ने उसका मोबाइल दीवार पर मार दिया जिससे वह टूट गया. बाद में यह लोग मौका स्थल से निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details