उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में जलाशयों की डिसिल्टिंग को लेकर बनेगी रॉयल्टी फ्री नीति, सीएस राधा रतूड़ी ने दिए निर्देश - Reservoirs Desilting Uttarakhand - RESERVOIRS DESILTING UTTARAKHAND

Royalty Free Policy Desilting of Reservoirs उत्तराखंड में जलाशयों की डिसिल्टिंग (सिल्ट या मिट्टी उठान) के लिए जल्द ही रॉयल्टी फ्री नीति बनाने पर काम किया जाएगा. इसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर प्रयास तेज करने के लिए कहा है. वहीं, व्यय वित्त समिति की बैठक के दौरान विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े कामों का भी अनुमोदन दिया गया.

Expenditure Finance Committee meeting
व्यय वित्त समिति की बैठक (फोटो- X@DIPR_UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 9:45 PM IST

देहरादून:प्रदेश में तमाम जलाशयों को लेकर सिल्ट का जमाव एक बड़ी समस्या रहा है. ऐसे में तमाम जलाशयों से सिल्ट हटाने के लिए बेहतर नीति की भी जरूरत महसूस की गई है. जिसे देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जलाशयों की डिसिल्टिंग को रॉयल्टी फ्री करने के लिए पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए. यह निर्देश उन्होंने व्यय वित्त समिति की बैठक में दिए.

जलाशयों में पर्यटन गतिविधि और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की कोशिश:उत्तराखंड के जलाशयों में अत्यधिक सिल्ट जमाव की समस्या के समाधान, इन जलाशयों में पर्यटन गतिविधियों और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की दिशा में बेहतरी के लिए इस नीति को बनाया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभागों से सिंचाई विभाग को अनापत्ति लेने के लिए भी कहा गया है.

ये भी स्पष्ट किया गया है कि बौर और हरिपुरा जलाशयों के सिल्ट का कमर्शियल इस्तेमाल न होने की दशा में सिल्ट उठान को रॉयल्टी फ्री नीति तैयार किया जाएगा. इसके लिए सिंचाई विभाग को 15 दिन का समय देते हुए वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक के दौरान सीएस राधा रतूड़ी ने सिंचाई विभाग के माध्यम से उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में बाबा डल मंदिर से बौर जलाशय और गुलरभोज-कूल्हा तिलपुरी वन बैरियर तक कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य का वित्तीय अनुमोदन भी दिया.

न्यायिक कार्मिकों के लिए 32 आवासीय भवनों के निर्माण का अनुमोदन: यहां पर मार्ग के कच्चे होने के कारण पर्यटकों को दिक्कतें हो रही है. इसलिए इस सड़क को बेहतर करने का फैसला लिया गया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून के मोहकमपुर से न्यायिक कार्मिकों के लिए बनने वाले 32 आवासीय भवनों के निर्माण का भी अनुमोदन दे दिया है. इसमें निर्देश दिए गए हैं कि इन आवासीय भवनों में अनिवार्य रूप से सोलर पैनल की व्यवस्था की जाए और ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर काम किया जाए.

पशु प्रजनन फार्म कालसी का होगा सुदृढ़ीकरण: देहरादून में पशु प्रजनन फार्म कालसी के सुदृढ़ीकरण के कार्यों के लिए कंप्रिहेंसिव स्टडी के निर्देश भी दिए गए हैं. पशु प्रजनन प्रक्षेत्र देहरादून के कालसी में है. मौजूदा समय में भारत सरकार की ओर से देश में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन इंडीजीनस ब्रीड्स नामित किया गया है. यहां पर भ्रूण प्रत्यारोपण की तकनीक से नस्ल सुधार कार्यक्रम संपादित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details