वाराणसी:महाकुंभ मेले के मद्देनजर कई ट्रेनों के मार्ग रूट के साथ रेलवे स्टेशनों की ठहराव में भी परिवर्तन आ रहा है. इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा क्षेत्र में के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय की बचत के लिए तथा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला के अवसर पर अतिरिक्त विशेष गाड़ियों के संचलन को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
मार्ग परिवर्तन
- अहमदाबाद से बीते 9 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.
- गोरखपुर से 9 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी.
- दुर्ग से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.
- नौतनवा से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी.
- बान्द्रा टर्मिनस से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी.
- गोरखपुर से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी.