कानपुर: यातायात पुलिस की ओर से कानपुर शहर में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. जिससे शहर में परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो सके. इसके साथ ही भारी वाहनों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
कानपुर में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
- रामादेवी चौराहा से टाटमिल/घंटाघर की ओर आने वाले ऑटो टेंपो घंटाघर चौराहा नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल चौराहे से 300 मीटर पहले दाहिने साइड स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ( रेलबाजार/ स्टेशन रोड) जा सकेंगे. स्टेशन रोड से वापस फैथफुलगंज रेलबाजार थाना, यातायात भवन होते हुए रामादेवी वापस जा सकेंगे.
- किदवई नगर की ओर से टाटमिल होते हुए घंटाघर की ओर जाने वाले ऑटो, टेंपो सीधे घंटाघर नहीं जा सकेंगे. वाहन टाटमिल से बांय मुड़कर कोपरगंज तिराहा होते हुए घंटाघर जा सकेंगे.
- सरसैया घाट से चेतन चौराहा की तरफ कोई भी वहान नहीं जा सकेगा. वाहन डीएवी तिराहा से मधुबन होते हुए या ग्रीनपार्क से एमजी कॉलेज परेड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- ठीक वैसे ही चेतन चौराहा से कोई भी वहान सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन चेतन चौराहा से दाहिने मुड़कर व्यायामशाला होते हुए दाहिने मेघदूत या बाय सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- मेघदूत आरबीआई से ई-रिक्शा ऑटो, विक्रम आदि सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे ई-रिक्शा ऑटो विक्रम को आरबीआई से ही यू टर्न कर वापस कर दिया जाएगा.
- परीक्षा से संबंधित वाहनों को छोड़कर समस्त अधिवक्ता के वाहनों के साथ-साथ अन्य कोई वाहन ट्रेजरी/कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर पार्क नहीं होंगे. ऐसे वाहन जीएनके इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एवं सरसैया घाट चौराहे से सरसैया घाट की तरफ पार्क होंगे.
- बकरमंडी, ग्वालटोली चौराहा की ओर से एमजी कॉलेज अथवा कारसेट (परेड) होते हुए कोई भी बस सीधे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. ऐसे वाहन एमजी कॉलेज ग्रीनपार्क होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
- नरोना चौराहा, फूलबाग की तरफ से आने वाली बसें बड़े चौराहा से चेतन चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी. एसी बसें कारसेट (परेड) एमजी कॉलेज ग्रीन पार्क होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी.
- जो भी वहां पनकी रोड आवास विकास नहर की ओर से आएंगे वह सीएनजी पंप से दाहिने टर्न होकर बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- भारी वाहन जैसे गैस,पेट्रोल, डीजल, स्कूल, बस आदि आवास विकास चौकी से दाहिने टर्न होकर आवास विकास बगिया क्रॉसिंग से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
नो एंट्री में नहीं जा सकेंगे वहान:पुलिस परीक्षा वाले दिन नो एंट्री में पूरी तरह से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ऐसे में जिन गाड़ियों में पास लगा है, उन्हें भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नो एंट्री पास 23 अगस्त से 25 अगस्त तक व 30 और 31 अगस्त के लिए निरस्त कर दिए गए हैं. जिससे शहर के अंदर वाहनों का लोड न बढ़ सके और परीक्षार्थियों का आवागमन आराम से हो सके.