कानपुर : देशभर में छठ पर्व की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं. कानपुर शहर में भी छठ पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग धूमधाम से पर्व मानते हैं. छठ पूजा के चलते यातायात विभाग ने शहर के कई रूट पर डायवर्जन किया गया है. डायवर्जन 7 नवंबर की दोपहर से 8 नवंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा. साथ ही कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. अगर आप भी ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले अपना रूट जरूर चेक कर लें.
जानिए किन रूट पर रहेगा डायवर्जन
-गंगा बैराज चौराहे से कोई भी मध्यम अथवा भारी वाहन अटल घाट, कर्बला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन गंगा बैराज से एस. कोठारी वंदना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-कंपनी बाग चौराहे से बीमा चौराहा, जाजमऊ वीआईपी रोड पर कोई भी मध्यम व भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे. ऐसे वाहन शहर के अन्य मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-गुरुदेव चौराहे से भारी अथवा मध्यम वाहन मैनावती मार्ग से होते हुए कर्बला चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सीधे गुरुदेव चौराहा, गोल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-फूलबाग से आने वाले चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-ग्रीनपार्क चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन सरसैया घाट की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन ग्रीनपार्क चौराहे से दाहिने मुड़कर एमजी कॉलेज डीएवी तिराहे से दाहिने मुड़कर मधुवन तिराहे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-कल्याणपुर आवास विकास चौकी से भारी अथवा मध्यम वाहन पनकी मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन चौकी से बाएं मुड़कर मस्वानपुर, विजयनगर चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-पनकी पड़ाव रेलवे क्रॉसिंग से मध्यम व भारी वाहन पनकी मंदिर व आवास विकास नहर की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन न्यू ट्रांसपोर्ट नगर से दाहिने मुड़कर एलएमएल चौराहे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-न्यू ट्रांसपोर्ट नगर भौती बाईपास से दाहिने मुड़कर गैस प्लांट एलएमएल चौराहे से होकर वाहन अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-नंदलाल चौराहे व सीटीआई चौराहे की तरफ से आने वाले मध्यम व भारी वाहन दीप तिराहे से बर्रा बायपास की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन दीप्ति राय से बाएं मुड़कर गौशाला चौराहे होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-मयंक चौराहे से तात्या टोपे नगर अंबेडकर नगर तक मध्यम वह भारी वाहन नहीं जा सकेंगे. ये वाहन गुजैनी चौकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-गुजैनी से गुजैनी नहर तक मध्यम अथवा भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. ऐसे वाहन गुजैनी सरकारी अस्पताल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.