छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुम्हारी खारुन ग्रीन्स के फ्लैट में मिली 2 भाइयों की सड़ी गली लाश - Kumhari Kharun Greens News - KUMHARI KHARUN GREENS NEWS

Rotten Bodies Found In Kumhari कुम्हारी खारुन ग्रीन्स में दो भाइयों की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. Bhilai Crime News

Rotten Bodies Found In Kumhari
भिलाई कुम्हारी में दो भाइयों के शव मिले (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 9:26 AM IST

भिलाई\दुर्ग:कुम्हारी खारुन ग्रीन्स के एक घर में दो शव मिले. दोनों शव दो से तीन दिन पुराने लग रहे थे. जिससे दोनों ही शव सड़ गल गए थे. घर के कमरे से काफी बदबू आ रही थी, जिसके बाद पड़ोसियों को कुछ शक हुआ और उन्होंने कुम्हारी पुलिस को फोन किया.

खारुन ग्रीन्स में भाइयों के शव मिले:घटना आज सुबह की है. देर रात से ही पड़ोसियों को एक फ्लैट के पास से कुछ बदबू आ रही थी, सुबह होते तक बदबू काफी बढ़ गई. जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.सूचना के बाद कुम्हारी पुलिस खारुन ग्रीन्स पहुंची. पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा तो कमरे में दो लोगों की सड़ी गली लाश पड़ी हुई थी. पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई थे. दोनों के नाम हिमांशु शर्मा और सुधांशु शर्मा है. घर में अकेले रहते थे. माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. पड़ोसियों से पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ कि दोनों काफी नशा करते थे.

पुलिस कर रही जांच:फिलहाल कुम्हारी पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस रिश्तेदारों और दोस्तों का पता करने की कोशिश कर रही है. उनसे पूछताछ के बाद मामले का और खुलासा होने की उम्मीद है.

बलरामपुर में सुजीत स्वर्णकार और किरण काशी की हुई हत्या की एसआईटी करेगी जांच, गृहमंत्री ने दिए आदेश - SIT will investigate murder of Sujit Swarnkar
भिलाई से पकड़े गए ब्रूसली के कातिल, पुरानी रंजिश बनी मर्डर की वजह - BruceLee killers were caught
पत्नी का मायके रहना पति को गुजरा नागवार, मायके में जाकर दी मौत - Bhilai Crime News
Last Updated : Jun 8, 2024, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details