झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रोजगार सेवक का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल, बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन - Government employee bribe video - GOVERNMENT EMPLOYEE BRIBE VIDEO

Rojgar Eevak taking bribe. बोकारो में रोजगार सेवक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर अंचल द्वारा भी कार्रवाई के लिए कदम उठाए गये हैं. अबुआ आवास योजना में आवास आवंटित होने के बाद रोजगार सेवक द्वारा लाभुक से रिश्वत ली गयी है.

rojgar sevak taking bribe in Bokaro Video goes viral
रोजगार सेवक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 17, 2024, 7:18 PM IST

बोकारोः अबुआ आवास योजना में आवास आवंटित होने के बाद रोजगार सेवक द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. रोजगार सेवक द्वारा लाभुक से रिश्वत लेने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अबुआ आवास के लाभुकों से रिश्वत नहीं लेने का सख्त निर्देश दे रखा है लेकिन कुछ कर्मी इस आदेश की परवाह नहीं कर लाभुकों से खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं. ऐसा ही मामला नावाडीह में सामने आया है.

रोजगार सेवक का रिश्वत लेते वीडियो को लेकर बीडीओ का बयान (ETV Bharat)

बोकारो जिला में नावाडीह प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत जम्मुनियाटांड़ के अबुआ आवास लाभुक सह जीवलाल रजक की पत्नी पुष्पा देवी के खाते में पहली किश्त की राशि जमा हुई. खाते में तीस हजार रुपये स्थानांतरण होने के बाद पंचायत के रोजगार सेवक धर्मवीर कुमार द्वारा लाभुक से रिश्वत की राशि लेते वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में है. इसकी जानकारी नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को मिली है. इस संबंध में उन्होंने संबधित रोजगार सेवक को शो-कॉज करते हुए जवाब की मांग की है. बीडीओ ने कहा कि उक्त वीडियो की जांच की रही है, इसके साथ ही रोजगार सेवक पर कार्रवाई होगी.

बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम के मुताबिक वीडियो में रोजगार सेवक धर्मवीर कुमार लाभुक पुष्पा देवी के घर पहुंचा और अबुआ आवास की राशि पहुंचने के एवज में पैसे की मांग की. जिसके बाद पुष्पा देवी ने धर्मवीर कुमार को पैसे दिए तो वह पैसों को गिनती कर यह बोलते हुए अपनी जेब में भर लिया कि जितना बात हुआ था, उतना नहीं है. यह पूरा दृश्य और उनकी ये बातें कैमरे में कैद हो गयी है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

लाभुक पुष्पा देवी के पति जीवलाल रजक ने बताया कि वह चेन्नई में काम करते हैं. उनकी पत्नी के नाम अबुआ आवास स्वीकृत होने के बाद जब पहली किश्त की राशि पहुंची तो रोजगार सेवक धर्मवीर कुमार उसके घर पहुंचने लगा. साथ ही दबाव देने लगा कि अबुआ आवास दिलाने में बहुत मेहनत किए हैं. इसलिए इस काम को लेकर हुई डील को पूरा कीजिये. जीवलाल रजक ने बताया कि वह इसका विरोध करते हुए धर्मवीर को घर लौटने देने की बात कही लेकिन जब वह बार-बार पैसे के लिए घर पहुंचने लगा तो बाध्य होकर पत्नी ने उसे पांच हजार रुपये दिये.

इसे भी पढ़ें- पलामू एसीबी ने घूस लेते हुए सहायक अभियंता को किया गिरफ्तार, डोभा निर्माण योजना में ले रहे थे रिश्वत - engineer arrested in garhwa

इसे भी पढ़ें- कूप मरम्मती का बिल पास करने की एवज में पंचायत सेवक ले रहा था रिश्वत, एसीबी ने ऐसे किया गिरफ्तार - Panchayat Sevak arrested

इसे भी पढ़ें- ECL राजमहल प्रोजेक्ट के तीन अधिकारी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत, सीबीआई ने रंगे हाथ दबोचा - CBI arrested three officials of ECL

ABOUT THE AUTHOR

...view details