बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास गढ़ किला में मार्च तक पूरा होगा रोपवे निर्माण, पर्यटकों के लिए खुशखबरी - ROHTASGARH FORT

रोहतासगढ़ किला पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. पर्यटकों की सुविधा के लिए रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है.

RohtasGarh Fort
रोहतासगढ़ किला में डीएम. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 10:38 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास के लिए रोहतासगढ़ किला धरोहर है. यह पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रोपवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मार्च तक यहां रोपवे का निर्माण पूरा हो जाएगा. पर्यटक रोपवे का आनंद ले सकेंगे. कुछ दिन पहले रोहतास की डीएम उदिता सिंह ने रोहतास-कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतास गढ़ किला का निरीक्षण किया था. उन्होंने रोहतास किले के रख रखाव को लेकर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगायी थी.

किला परिसर तक सड़क होगी दुरुस्तः जिलाधिकारी ने बताया था कि मार्च तक रोपवे का निर्माण पूर्ण हो जाएगा. उसके बाद चौरासन मंदिर से किला परिसर तक सड़क पूरी तरह से दुरुस्त हो जाएगी. जिसके लिए कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग डेहरी को निर्देश दिया गया तथा अंचलाधिकारी को जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए निर्देश दिया गया. रोहतास गढ़ किला के समीप असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का भी निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया.

दीवारों पर नाम लिखा था: दअरसल डीएम उदिता सिंह रोहतास नगर पंचायत में स्थित मेडरा घाट से पैदल ही पहाड़ी घाटी से चौराशन शिव मंदिर पहुंची थी. चौरासन शिव मंदिर का दर्शन कर बगल में स्थित काली मां मंदिर का भी दर्शन किया था. उसके बाद रोहतास गढ़ किला, बगल में स्थित अति प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची जहां धरोहर की रख रखाव साफ सफाई दीवारों पर लिखे हुए स्लोगन एवं भिन्न भिन्न नाम को देखकर पुरातत्व विभाग पर भड़क गईं.

स्थानीय लोगों के साथ कमेटी बनायीः डीएम ने कहा था कि पुरातत्व विभाग इस धरोहर का सही से देखरेख नहीं कर रहा है. इसे तत्काल इसकी बेहतर देख रेख साफ सफाई होनी चाहिए. डीएम ने स्थानीय लोगों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की थी, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ उपविकास आयुक्त रोहतास की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गयी. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी भूमि सुधार ऊप समहर्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी पर्यटन प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थाना प्रभारी स्थानीय मुखिया सहित अन्य लोग इसके सदस्य हैं.

इसे भी पढ़ेंःपर्यटन विभाग इस महीने आयोजित करेगा ट्रैवल और टूरिज्म फेयर, यहां जानें जगह और तारीख

इसे भी पढ़ेंःपर्यटन विभाग लेकर आया 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' प्रतियोगिता, 30 सेकंड का बनाना होगा रील, विजेता को मिलेंगे ₹50000

ABOUT THE AUTHOR

...view details