रोहतासःवीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालयगेस्ट फैकल्टी यूनियन अध्यक्ष के आह्वान पर डेहरी के जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के सभी गेस्ट फैकेल्टी ने सभी तरह के कामों का बायकॉट किया और काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया.वहीं बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए समान काम समान वेतन की मांग भी की.
11 महीनों से नहीं मिला मानदेय:गेस्ट फैकल्टी ने आरोप लगाया कि "पिछले 11 महीनों से उन्हें मानदेय नहीं दिया गया है.जिसके कारण उनके सामने भुखमरी के हालात है.किसी तरह दूसरे से कर्ज लेकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. ऐसे में सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक दिन का सांकेतिक विरोध दर्ज कराया गया."
समान काम, समान वेतन की मांगःउन्होंने बताया कि "वीकेएसयू में जो फैकल्टी पहले से काम कर रहे हैं उनका नवीनीकरण भी पिछले एक साल से नहीं हुआ है. ऐसे में गेस्ट फैकल्टी बिना रेन्यूल के ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं.हमारी नियुक्ति नियमित फैकल्टी की तरह हुई है और सभी काम भी नियमित की तरह कर रहे हैं तो हमारी नियुक्ति को नियमित किया जाए और समान वेतन दिया जाए."
विश्वविद्यालय प्रशासन पर टालमटोल का आरोप:विरोध जता रहे गेस्ट फैकल्टी ने आरोप लगाया कि "विश्वविद्यालय उनकी मांगों को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है और एक दूसरे पर मामले को फेंका जा रहा है. जबकि गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार हुई है और नियमित फैकल्टी की तरह ही सभी काम लिया जाता है." फैकल्टी ने मांगे नहीं माने जाने पर आनेवाले दिनों में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: गंदगी देख VKSU के विभागाध्यक्ष ने खुद लगाई झाड़ू, कमरे से लेकर शौचालय तक को किया साफ