रोहतास: बिहार के रोहतास में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एकसरकारी स्कूलमें बेंच और डेस्क अचानक हिलने लगा. यह देखते ही छात्राएं दहशत में आ गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. क्लास से बच्चियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर शिक्षक भी जब भागे-भागे क्लास में पहुंचे तो देखा कि एक-एक बच्चियां बेहोश हो रही हैं. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई.
स्कूल में 11 बच्चियां बीमार: दरअसल, पूरा मामला जिले के गंगौली प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगौली का है. बताया जा रहा है कि विद्यालय में परीक्षा चल रही थी. वर्ग 8 की कुछ बच्चियों को अलग क्लास रूम में बिठाया गया था. तभी क्लास में बैठी बच्चियां अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. बच्चियां चिल्लाते बेहोश हो गईं. शिक्षक भी यह सब देखकर हैरान हो गए.
"परीक्षा के कारण छात्र-छात्राओं को अलग अलग कमरे में बिठाया गया था. छत्राओं के कमरे से अचानक चिल्लाने की आवाज आई तो हम सभी पहुंचे और बच्चियों को हस्पताल पहुंचाया गया.प्रखंड के बीडीओ को भी सूचना दी गई है."-उतीर्ण नारायण सिंह, प्रधानाचार्य
अस्पताल में चल रहा इलाज: विद्यालय में अचानक बच्चियों के बीमार होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. सभी के माता-पिता स्कूल पहुंचे लगे. इससे स्कूल में अफरातफरी मच गई. कई छात्रों को सिर में दर्द होने लगी. स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों ने फौरन किसी तरह बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
"विद्यालय में अचानक बच्चियों के बीमार होने की खबर गांव मे फैल गई. आनन-फानन में वह लोग भी पहुंचे और किसी तरह बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है."-सीता राम, ग्रामीण
"क्लास से बेंच व डेस्क अचानक से हिलने लगा. ऐसा लगा किसी ने जकड़ लिया हो. जिसके बाद मारे डर से लड़कियां चिल्लाने लगी और बेहोश हो गई."-प्रीति, छात्रा