बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जिस घर से मिली थी शराब की खेप, पुलिस ने JCB से कर दिया जमींदोज - LIQUOR SMUGGLER IN ROHTAS

रोहतास में एक बार फिर से एक्शन देखने को मिला है. शराब तस्कर के घर को पुलिस ने JCB से जमींदोज कर दिया. पढ़ें खबर

Liquor Smuggler In Rohtas
रोहतास में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2025, 8:45 PM IST

रोहतास :शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब की तस्करी व छापेमारी के दौरान शराब की खेप बरामद होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रोहतास में पुलिस प्रशासन की टीम ने शराब माफियाओं के मनोबल को तोड़ते हुए उत्पाद अधिहरण के तहत बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है.

शराब माफिया का घर ध्वस्त :दअरसल, जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के लाल बंगला में जितेंद्र चौधरी के मकान से बरामद शराब मामले में आज डीएम के निर्देश पर भूमि अधिहरण वाद संख्या 97 के तहत जेसीबी से मकान को ध्वस्त कर दिया गया. बता दें कि इस दौरान क्यूआरटी, जिला पुलिस बल सहित भारी संख्या में पुलिस जवान को लगाया गया था.

पुलिस ने JCB से कर दिया जमींदोज (Etv Bharat)

4 साल बाद हुआ एक्शन : बता दें कि आज अंचलाधिकारी शिबू व डालमियानगर थानाध्यक्ष खुशी राज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ टीम लाल बंगला पहुंची. इसके बाद जिस मकान से शराब बरामद हुआ था उस मकान को घंटो चले कार्रवाई में ध्वस्त कर दिया. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को देखने के लिए भारी भीड़ जमा रही.

''2021 में डालमियानगर इलाके के लाल बंगला में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि घर में अवैध शराब की बड़ी खेप छुपा कर रखी गई है. छापेमारी के दौरान लाल बंगला निवासी जितेंद्र चौधरी के घर में छिपा कर रखे 70 पीस शराब की बोतल बरामद की गई थी.''- शिबू, डेहरी अंचलाधिकारी

DM के आदेश पर एक्शन : अंचलाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने कांड दर्ज किया था. भूमि अधिहरण के तहत अनुपालन कराते हुए जिस घर से शराब हुआ था, आज उस घर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है.

''वैसे तत्वों को कड़ा संदेश देने की कोशिश है कि शराबबंदी कानून अनुपालन कराने में रोहतास जिला प्रशासन अग्रसर है. अवैध शराब का कारोबार व धंधे में लिप्त लोगों पर रोहतास पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी.''- शिबू, डेहरी अंचलाधिकारी

ये भी पढ़ें :-

बिहार में 50 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, फूड फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था बड़ा खेल

रोहतास में 200 पुलिस की रेड, करोड़ों की हेरोइन, हथियारों का मिला जखीरा, 22 साल का लड़का निकला मास्टरमाइंड

रोहतास में UP के 18 कुख्यात सहित 23 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details