बिहार

bihar

तस्करों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, 8 लाख रुपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - BROWN SUGAR SMUGGLING

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 10:42 PM IST

ROHTAS BROWN SUGAR : बिहार के रोहतास में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी का खुलासा करते हुए 8 लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने तस्करी के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पढ़िये पूरी खबर,

ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार (ETV BHARAT)

रोहतासःबिहार के रोहतासजिले के कई इलाकों में इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. नशे की लत के कारण युवाओं की जिंदगी तबाह हो रही है. मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने सासारान नगर थाना इलाक के धर्मशाला रोड से 8 लाख की ब्राउन शुगर बरामद की है.

ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तारःजानकारी के अनुसार रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में नगर थाने की पुलिस ने धर्मशाला मोड़ से ब्राउन शुगर की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 8 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर मिली है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईःपुलिस के मुताबिक नशे की ये खेप झारखंड भेजने की तैयारी थी, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सासाराम के जानी बाजार के रहनेवाले मोहम्मद इम्तियाज और झारखंड के सिमडेगा के रहनेवाले सोनू ठाकुर को नशे की खेप के साथ धर दबोचा. दोनों ऑटो से जा रहे थे. पुलिस ने ऑटो भी जब्त कर ली है, साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. पुलिस अब नशे के तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.

"नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि जानी बाजार का रहने वाला मो. इम्तियाज नामक युवक झारखंड के सिमडेगा के रहने वाले सोनू ठाकुर को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेच रहा है. इस सूचना के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई. इम्तियाज एवं सोनू ठाकुर को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया गया."-दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम

ये भी पढ़ेंःबिहार के रोहतास में बदमाश काट रहे थे ATM, 1600KM दूर मुंबई में बज उठा सायरन, देखें फिर आगे क्या हुआ? - Rohtas ATM Robbery

रोहतास में युवक की मौत, मां बोली- 'दोस्तों ने ही कर डाली मेरे बेटे की हत्या' - Rohtas Youth Dead Body

ABOUT THE AUTHOR

...view details