बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए, मांझर कुंड में है तेज बहाव, सैलानी को सूझ रहा मौज-मस्ती - MANJHAR KUND - MANJHAR KUND

MANJHAR KUND WATER:बिहार के रोहतास में मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर हैं वहीं वन विभाग की मनाही के बाद भी पर्यटक मांझर कुंड में लापरवाही पूर्वक मौज-मस्ती कर रहे हैं. गुरुवार को भी मांडर में अचानक पानी बढ़ने से कई पर्यटक फंस गये, पढ़िये पूरी खबर,

उफान पर मांझर कुंड
उफान पर मांझर कुंड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 10:40 PM IST

ये लापरवाही खतरनाक है ! (ETV BHARAT)

रोहतासःबिहार के रोहतास जिले की कैमूर पहाड़ियों की खूबसूरती बारिश में और बढ़ जाती है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. हालांकि कई बार पहाड़ी नदियों में अचानक उफान भी आता है जिससे पर्यटकों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है. मांझर कुंड में भी इन दिनों पानी का बहाव काफी बढ़ गया है.ऐसे में वन विभाग ने वहां जाने वाले पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है. लेकिन बहुत से लापरवाह लोग पानी की तेज धार में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

लापरवाही पड़ी भारीः ऐसी ही लापरवाही भरी तस्वीर सामने आई जब मना करने के बावजूद कई लोग मांझर कुंड में नहाने चले गये. इसी दौरान कुंड में अचानक उफान आ गया जिसके कारण लोग उसमें फंस गये. गनीमत ये रही कि समय रहते वे लोग पानी से निकलकर ऊंचे पत्थरों पर आ गये और राहत की सांस ली.

'मांझर कुंड के झरने को देखने आए हैं. पहले पानी कम था लेकिन अचानक पानी का बहाव बहुत तेज हो गया. किसी तरह जान बचाकर हम लोग ऊपर बड़े से पत्थर पर बैठे हुए हैं. खतरे की कोई बात नहीं है."-दीना चौधरी, पर्यटक

मूसलाधार बारिश से पानी का बहाव तेजः बता दें कि पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश होने के कारण जलप्रपात में पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है.माझर कुंड में भी अचानक तेज वाटरफॉल से उफान आ गया है, फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं और लापरवाही बरत रहे हैं.

कई बार हो चुके हैं हादसेःकई बार इस लापरवाही के कारण हादसे भी हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि मूसलाधार बारिश के कारण मांझर कुंड का ये जलप्रपात भयावह रूप ले चुका है और इसमें नहाना काफी खतरनाक है. फिर भी वाटरफॉल के जानलेवा पानी के बहाव के बीच लोग मौज मस्ती कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःखूबसूरत कशिश का रौद्र रूप, बीच धार में फंस गये 35 लोग, देखिये कैसे एक-दूसरे का लेकर सहारा, पार की प्रचंड धारा - KASHISH WATER FALL

Watch Video: अचानक सोन नदी का जलस्तर बढ़ने से बीच मझधार में फंसे 40 लोग, SDRF की टीम देवदूत बनकर पहुंची - flood in Sone river in rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details