रोहतासः बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर जहां विपक्ष लगातार हमलावर है वही पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.रोहतास जिले में भी बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की रात बड़ी घटना को अंजाम देते हुए गोली मार कर जिम संचालक की हत्या कर दी.
जिम बंद कर घर लौट रहे थे आदित्यः हत्या की ये घटना नासरीगंज थाना इलाके के अमियावर की है. जानकारी के मुताबित जिम संचालक आदित्य श्रीवास्तव रोज की तरह रात को जिम बंद कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान थाने से ही चंद कदमों की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गये.
रास्ते में तोड़ा दमः गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आदित्य श्रीवास्तव को नजदीकी पीएचसी में भर्ती करया, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही जिम संचालक ने दम तोड़ दिया.