रोहतासःउसके पिता ने काफी कर्ज ले रखा था, जिसको लेकर देनदार आए दिन उसे परेशान करते रहते थे. ऐसे में उसने पितृ पक्ष में पितृ ऋण से मुक्ति के लिए रंगदारी वाली राह चुनी और फिर एक सरकारी कर्मचारी को वाट्सअप कॉल कर 15 लाख रुपये के गोल्ड की मांग की. नहीं देने पर भाई की हत्या की धमकी दे डाली. मामला बिहार के रोहतास जिले का है, जहां रंगदारी मांगने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
अकाउंटेंट से मांगा 15 लाख का गोल्डःबताया जाता है कि सासाराम के बैजला के रहने वाले मनीष कुमार चेनारी प्रखंड में लेखपाल पद पर तैनात हैं. उन्हें व्हाट्सएप पर एक कॉल आया कि 10 दिनों के अंदर 15 लाख रुपए का सोना खरीद कर बताई गयी जगह पर छुपा कर रख दें, नहीं तो उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी. परेशान मनीष ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया.
आरोपी ने किया हैरान करने वाला खुलासाः पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई और करगहर थाना इलाके के रहनेवाले आरोपी जयकुमार तक जा पहुंची. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कर्ज को लेकर रंगदारी में कैश नहीं बल्कि सोने की डिमांड की थी.इसके बाद उसने व्हाट्सएप कॉल को भी डिलीट कर दिया था.