रोहतक:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक का दौर जारी है. रोहतक में पोस्टर चिपकाने को लेकर बीेजपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि हरियाणा चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांग ली है. पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के रोहतक एसपी को धमकी देने के वायरल वीडियो के बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर जवाब मांगा है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से आर्य नगर थाने में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व बीजेपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत भी दी गई है.
मंत्री की बढ़ी मुश्किलें: पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने एसपी आवास के सामने धरने पर बैठकर एसपी हिमांशु गर्ग को चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी थी. भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के रोहतक एसपी को चुनाव के बाद देख लेने की धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई. हरियाणा चुनाव आयोग ने रोहतक जिला प्रशासन से 30 अगस्त तक जवाब मांग लिया है. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के खिलाफ आर्य नगर थाने में भी शिकायत दी गई है.
एसपी को मंत्री ने दे डाली धमकी: दरअसल, 24 अगस्त को भाजपा की महिला कार्यकर्ता रोहतक के रेलवे रोड पर पोस्टर चिपका रही थी. जिसमें मौजूदा कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा से 5 साल का हिसाब मांगा जा रहा था. तभी कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर एसपी आवास के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा था कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही, तो चुनाव के बाद रोहतक के एसपी हिमांशु गर्ग को देख लेंगे. यही वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है.