बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी का कुख्यात अपराधी चंदन राम दिल्ली से गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित - Chandan Ram arrested from Delhi

Chandan Ram arrested from Delhi मोतिहारी जिले के कुख्यात अपराधी चंदन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंदन राम पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. चंदन राम की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. रॉबिन हत्याकांड में पुलिस को उसकी तलाश थी. पढ़ें, विस्तार से.

मोतिहारी
मोतिहारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 9:43 PM IST

मोतिहारीः बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस ने फरार चल रहे जिले के कुख्यात अपराधी चंदन राम को गिरफ्तार कर लिया है. चंदन राम पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसके साथ उसका एक शागिर्द को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि छापेमारी के दौरान उसका एक अन्य सहयोगी फरार हो गया.

"रॉबिन हत्याकांड के आरोपी चंदन राम की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच टेक्निकल सेल को चंदन राम के दिल्ली में होने की सूचना मिली. जिसके बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी गई. दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर चंदन और उसके एक सहयोगी सुंदर को गिरफ्तार कर लिया."- कांतेश मिश्रा, एसपी

रॉबिन हत्याकांडमेंपुलिस को थी तलाशःमोतिहारी पुलिस दिल्ली में गिरफ्तार दोनों अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर मोतिहारी लाने के प्रयास में जुटी हुई है. गिरफ्तार चंदन राम जिला के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर हत्या, लूट और रंगदारी के कुल 19 मामले दर्ज हैं. 18 मामले में वह जमानत पर था. 16 अक्टूबर 2023 की रात जमीन कारोबार से जुड़े रॉबिन की गोली मार कर हत्या करने मामले में चंदन की पुलिस तलाश कर रही थी. इस मामले में वह फरार चल रहा था.

दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तारः रॉबिन हत्याकांड में पुलिस को चंदन राम की तलाश थी. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था. इस बीच टेक्निकल सेल को चंदन राम के दिल्ली में होने की सूचना मिली. जिसके बाद दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी गई. दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देख वह अपने साथियों के साथ भागने लगा. लेकिन पुलिस ने चंदन और उसके एक सहयोगी सुंदर को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में लुटेरा गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार, लूट का दो पिकअप और चरस बरामद

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी पुलिस ने 50 हजार इनामी अपराधी को दबोचा, हरियाण से किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details