कुशीनगर :यूपी केकुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास मंगलवार को दिन दहाड़े कार सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार को लूट लिया. बदमाशों ने एक्सप्रेस बीज़ कंपनी के डिलीवरी एजेंट के साथ मार-पीटकर की और हाथ पैर बांध झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गये. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस लूट के खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई हैं.
नेबुआ नौरंगिया थाना के लीलाधर छपरा गांव के कृष्णा सिंह पुत्र सिंगासन एक्सप्रेसबीज़ (Xpressbees) कंपनी के माध्यम से आये प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी करते हैं. उनका आफिस पडरौना के कुबेरस्थान रोड पर स्थित है. वे मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अपनी बाइक से लैपटॉप और कलेक्शन के पौने पांच लाख रुपये कैश लेकर आफिस जा रहे थे.
उसी वक्त नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित सरकारी ढोरही फार्म के समीप पहले से घात लगाए खड़े कार सवार तीन बदमाशों ने जबरन रोक लिया. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. पांच लाख कैश और अन्य सामान लेकर फरार हो गये. उन्होंने जाने से पहले कृष्णा सिंह को जान से मारने की धमकी दी और मुंह में कपड़ा ठूसकर हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया.