उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में डिलीवरी कंपनी के एजेंट से 5 लाख की लूट, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार - KUSHINAGAR ROBBERY RS 5 LAKH

कुशीनगर पुलिस ने कहा कि वारदात की जांच की जा रही है.

ETV Bharat
कुशीनगर में युवक से 5 लाख की लूट (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 4:53 PM IST

कुशीनगर :यूपी केकुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया-पडरौना मार्ग पर ढोरही फार्म के पास मंगलवार को दिन दहाड़े कार सवार तीन बदमाशों ने बाइक सवार को लूट लिया. बदमाशों ने एक्सप्रेस बीज़ कंपनी के डिलीवरी एजेंट के साथ मार-पीटकर की और हाथ पैर बांध झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गये. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस लूट के खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीम लगाई हैं.

नेबुआ नौरंगिया थाना के लीलाधर छपरा गांव के कृष्णा सिंह पुत्र सिंगासन एक्सप्रेसबीज़ (Xpressbees) कंपनी के माध्यम से आये प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी करते हैं. उनका आफिस पडरौना के कुबेरस्थान रोड पर स्थित है. वे मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे अपनी बाइक से लैपटॉप और कलेक्शन के पौने पांच लाख रुपये कैश लेकर आफिस जा रहे थे.

उसी वक्त नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित सरकारी ढोरही फार्म के समीप पहले से घात लगाए खड़े कार सवार तीन बदमाशों ने जबरन रोक लिया. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. पांच लाख कैश और अन्य सामान लेकर फरार हो गये. उन्होंने जाने से पहले कृष्णा सिंह को जान से मारने की धमकी दी और मुंह में कपड़ा ठूसकर हाथ पैर बांधकर झाड़ियों में फेंक दिया.

स्कूल जा रहे बच्चों ने कृष्णा सिंह को झाड़ियों में देखा तो शोर मचाया. गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचें. उन्होंने कृष्णा सिंह का प्राथमिक उपचार कराया. फिर पूछताछ के लिए पडरौना आफिस ले गए. वहां से लाकर थाने में पूछताछ की गयी.

इस मामले में कुशीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि प्रकरण में सभी तथ्यों की गहनता से जांचकर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :जेल में दोस्त बने दो चोर, व्यापारी के घर और दुकान से ले उड़े लाखों के जे़वर-नगदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details