सोनीपत:हरियाणा में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. हरियाणा में सोनीपत जिला अपराध की राजधानी बनता जा रहा है. ताजा मामला सोनीपत के गोहाना रोड से सामने आया है. जहां बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर दुकानदार को घायल करते हुए लाखों रुपये का सोना और नकदी लूटा और फरार हो गए. घायल दुकानदार ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया. लेकिन बदमाशों ने पीड़ित पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बदमाशों ने दुकानदार पर किया हमला: सोनीपत सदर थाना से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर गोहाना रोड पर यूनिक ज्वेलर्स की दुकान है. इस दुकान में दिन दहाड़े दो नकाबपोश बदमाश देसी तमंचे लेकर घुस गए. बेखौफ दो नकाबपोश युवकों ने दुकान के अंदर जाते ही सुनार से सारा सोना बैग में रखने के लिए कहा, इस दौरान सुनार भी दोनों बदमाशों पर हावी होता नजर आया. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. बदमाशों ने पीड़ित पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया. नकाबपोश दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.