बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में लूट, सीएसपी संचालक को मारी गोली, अपराधी गैंग का एक साथी भी जख्मी - Samastipur News

Loot In Samastipur: बिहार के समस्तीपुर में लूट की घटना सामने आयी है. इस दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया है. इस घटना में अपराधी गैंग का एक सदस्य भी जख्मी हो गया है.

समस्तीपुर में लूट
समस्तीपुर में लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 10:46 PM IST

समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर में लूट की घटना सामने आयी है. सीएसपी संचालक को अपराधियों ने निशाना बनाया. केंद्र से अपने घर जा रहे एक सीएसपी संचालक को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सीएसपी संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

लूट का विरोध करने पर मारी गोलीः जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपु गांव के रहने वाले विकास कुमार जूट मिल मुक्तापुर में अपना सीएसपी केंद्र चलता है. रोज की भांति मंगलवार की शाम सीएसपी केंद्र बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान मुक्तापुर गुमटी के पास हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोककर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

अपराधी गैंग का एक सदस्य भी जख्मीः गोली लगने से एक अन्य युवक भी जख्मी हो गया है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. सूत्रों की माने तो दूसरा युवक जो जख्मी हुआ है वह अपराधी गैंग का ही बताया जा रहा है.

छानबीन में जुटी पुलिसः इस मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के साथ जख्मी हुए दूसरे युवक के बारे में जांच की जा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. सीएसपी संचालक के अलावा एक और युवक जख्मी हुआ है. घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

यह भी पढ़ेंःरिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट के तीसरे दिन जांच करने पहुंचे DIG, बोले- जल्द पकड़े जाएंगे लुटेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details