मैहर.यहां बदमाशों की गैंग ने हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में 3 लाख रुपए लूट लिए (Robbery in Maihar Highway). लेकिन युवकों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अन्य चार आरोपियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल कर ली. इतना ही नहीं बदमाशों द्वारा लूटे गए 3 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए. पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों की सूझबूझ से इतनी बड़ी वारदात के सभी आरोपी पकड़े गए.
इस तरह हुई दिन-दहाड़े लूट
दरअसल, रीवा जिले के सोनौरी गांव निवासी रामसिया सोनी अपने दोस्त नंदन उपाध्याय के साथ बैंक से 3 लाख रु निकालकर मैहर (Maihar) आ रहे थे. यह राशि इन्होंने अपने जैकेट की जेब में रखी थी. तभी अमरपाटन की ओर से केजेएस तिराहे के खड़े तीन लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. सामान्य से दिखने वाले युवकों को देखकर रामसिया ने गाड़ी रोकी, तभी आरोपियों ने चाकू निकालकर 3 लाख रु लूटे और भागने लगे.
2 को ग्रामीणों ने पकड़ा
बताया गया कि युवकों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया और दो को धर दबोचा. इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर पिटाई भी कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद नदी के किनारे छिपे बैठे चार अन्य लोगों को भी पकड़ लिया गया. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई.