मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर हाईवे पर दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, लेकिन ग्रामीणों की पकड़ में आए तो हुआ ये हाल - मैहर की खबरें

Robbery in Maihar Highway : हाईवे पर केजेएस मोड़ के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों को कट्टा-चाकू अड़ाकर 3 लाख रुपए लूट लिए. गैंग में एक महिला भी शामिल थी.

Robbery in Maihar Highway
मैहर हाईवे में दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की डकैती

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 4:27 PM IST

मैहर.यहां बदमाशों की गैंग ने हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में 3 लाख रुपए लूट लिए (Robbery in Maihar Highway). लेकिन युवकों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अन्य चार आरोपियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल कर ली. इतना ही नहीं बदमाशों द्वारा लूटे गए 3 लाख रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए. पुलिस ने कहा कि ग्रामीणों की सूझबूझ से इतनी बड़ी वारदात के सभी आरोपी पकड़े गए.

इस तरह हुई दिन-दहाड़े लूट

दरअसल, रीवा जिले के सोनौरी गांव निवासी रामसिया सोनी अपने दोस्त नंदन उपाध्याय के साथ बैंक से 3 लाख रु निकालकर मैहर (Maihar) आ रहे थे. यह राशि इन्होंने अपने जैकेट की जेब में रखी थी. तभी अमरपाटन की ओर से केजेएस तिराहे के खड़े तीन लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. सामान्य से दिखने वाले युवकों को देखकर रामसिया ने गाड़ी रोकी, तभी आरोपियों ने चाकू निकालकर 3 लाख रु लूटे और भागने लगे.

2 को ग्रामीणों ने पकड़ा

बताया गया कि युवकों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया और दो को धर दबोचा. इस दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर पिटाई भी कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद नदी के किनारे छिपे बैठे चार अन्य लोगों को भी पकड़ लिया गया. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम भी बरामद कर ली गई.

Read more-

मैहर में शर्मनाक वारदात, बेटे ने अपनी मां को पीट-पीटकर मार डाला, रोड एक्सीडेंट की झूठी कहानी गढ़ी

प्रयागराज के युवक ने मैहर में चमत्कार के लिए मां शारदा देवी मंदिर में काटा अपना गला, अंधविश्वास में गई जान


पारधी गैंग पर शक,पूछताछ शुरू

पुलिस ने आरोपियों को थाने में लाकर पूछताछ शुरू की और इनके पारधी गैंग (Pardhi Gang) से होने की आशंका है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी कटनी जिले के रीठी के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह भी आशंका है कि पूर्व में कटनी हाइवे (Katni Highway) में हुई 50 हजार की एक लूट में भी इसी गैंग का हाथ हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details