बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बिहटा SBI सीएसपी से लूट के सामान के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार - Bihta SBI CSP Loot Case - BIHTA SBI CSP LOOT CASE

Robbery Expose From Bihta SBI CSP: पटना के बिहटा एसबीआई सीएसपी लूटकांड मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. पटना पुलिस ने छापेमारी करते हुए कार्रवाई की. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा जिंदा कारतूस और लूट गए 98 हजार कैश भी पटना पुलिस ने बरामद कर ली है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 5:26 PM IST

पटना:राजधानी पटना के बिहटा में एसबीआई सीएसपी से लूट मामले में पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी वेस्ट नगर एसपी अभिनव धीमान ने दी. उन्होंने बताय कि बताया कि पिछले 18 मार्च को बिहटा थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इन लोगों के पास से हथियार के साथ लूट गए रुपए भी बरामद किए गए हैं.

बिहटा एसबीआई सीएसपी से लूट:एसपी ने बताया कि बिहटा एसबीआई सीएसपी से लूट मामले का पटना पुलिस ने किया खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से दो देसी कट्टा जिंदा कारतूस और लूट गए 98 हजार कैश भी पटना पुलिस ने बरामद कर ली है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी छापेमारी की जा रही है.

"बिहटा एसबीआई सीएसपी लूटकांड में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसबीआई सीएसपी से लूटे गए 98 हजार की बरामदगी हुई है. लूटकांड का मास्टर माइंड राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साहित विक्की, श्रवण, नीरज और रोशन की गिरफ्तारी हुई है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अभिनव धीमान, वेस्ट एसपी पटना

लूटकांड का मास्टरमाइंड सहित पांच गिरफ्तार:उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब बिहटा सिमरी नवादा सीपी वर्मा कॉलेज के निकट अपराध की मंशा से इकट्ठा 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टा,3 जिन्दा कारतूस,7 खोखा, 3 मोबाइल एसबीआई सीएसपी से लूटे गए 98 हजार की बरामदगी हुई है. लूटकांड का मास्टर माइंड राजकुमार साहित विक्की, श्रवण, नीरज और रोशन की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़े

पटना लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट के सामान के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराधियों ने दवा कारोबारी से लूट लिए 5 लाख रुपये, सकते में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details