पटना:राजधानी पटना के बिहटा में एसबीआई सीएसपी से लूट मामले में पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी वेस्ट नगर एसपी अभिनव धीमान ने दी. उन्होंने बताय कि बताया कि पिछले 18 मार्च को बिहटा थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इन लोगों के पास से हथियार के साथ लूट गए रुपए भी बरामद किए गए हैं.
बिहटा एसबीआई सीएसपी से लूट:एसपी ने बताया कि बिहटा एसबीआई सीएसपी से लूट मामले का पटना पुलिस ने किया खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उनके पास से दो देसी कट्टा जिंदा कारतूस और लूट गए 98 हजार कैश भी पटना पुलिस ने बरामद कर ली है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी छापेमारी की जा रही है.
"बिहटा एसबीआई सीएसपी लूटकांड में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसबीआई सीएसपी से लूटे गए 98 हजार की बरामदगी हुई है. लूटकांड का मास्टर माइंड राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साहित विक्की, श्रवण, नीरज और रोशन की गिरफ्तारी हुई है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- अभिनव धीमान, वेस्ट एसपी पटना