रामपुर : जिले की कोतवाली स्वार क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित पिता पुत्र ने घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का अपनी बाइक से पीछा किया. इस दौरान पिता-पुत्र की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची स्वार पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
जानकारी के मुताबिक, जनपद रामपुर कोतवाली स्वार क्षेत्र के मंडिया निवासी प्रेम सिंह बाइक से अपने पुत्र के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे. स्वार रोड पर बाइक सवार लुटेरों ने पिता पुत्र के पैसे छीन लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्वार की ओर भागने लगे, तभी पिता पुत्र ने भी अपनी बाइक से आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. रसूलपुर के पास पिता पुत्र की बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके पुत्र हिमांशु (16) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायल पिता को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया.