कुचामनसिटी. शादी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाली डीडवाना कुचामन जिले के नावां निवासी एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जयपुर कमिश्नरेट की कोटखावदा थाना पुलिस ने की है. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ करने में जुटी है.
जयपुर आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी महिला फुला देवी (38) है. उसे कोटखावदा थाना पुलिस ने कोटखावदा निवासी पीड़ित के दो बेटों की शादी का झांसा देकर पच्चीस लाख रुपए ठगने के मामले में जयपुर के फुलेरा से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में सामने आया कि यह वारदात उसने और उसकी मौसेरी बहन जयपुर के रेनवाल निवासी सुनिता ने साठ्या गैंग के साथ मिलकर की. उसने यह राशि अलग-अलग बार में लेना कबूला है. पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है.