राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से खाई में उतरी रोडवेज बस, 50 यात्री बाल-बाल बचे - Road Accident in Rajsamand - ROAD ACCIDENT IN RAJSAMAND

राजसमंद के हाइवे 8 पर छापली के पास मंगलवार को बीच रोड बैठी एक गाय को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस ने ब्रेक लगाए. इसी दौरान एक ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बस सड़क से उतर गई. इसमें बैठे 50 यात्री बाल-बाल बचे हैं.

Trailer hits roadways bus in Rajsamand
ट्रेलर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 7:12 PM IST

राजसमंद: जिले में हाइवे 8 पर छापली के पास मंगलवार शाम 4 बजे फोरलेन के बीच में बैठी गाय को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस ने ब्रेक लगाए, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिससे बस के साथ ट्रेलर खाई में उतर गया. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं. गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेलर में लोहे के सरिए भरे हुए थे, जो नीचे आ गए. जबकि रोडवेज बस व ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि अहमदाबाद से जयपुर जा रही रोडवेज बस छापली के पास पहुंची. जहां फोरलेन पर बैठी गाय को बचाने के लिए रोडवेज बस के चालक ने ब्रेक लगाए, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस कारण बस फोरलेन के किनारे खाई में उतरकर सामने पहाड़ी से टकराकर रूक गई. जबकि बेकाबू ट्रेलर भी फोरलेन किनारे उतर गया.

पढ़ें:रोडवेज बस और बाइक की टक्कर, दोनों आग लगने से खाक, युवक की मौत, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

रोडवेज बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. जो ब्यावर, अजमेर व जयपुर जा रहे थे. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. सूचना पर दिवेर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करवाया गया. साथ ही पुलिस द्वारा अन्य बस से यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. हादसे के बाद अफरातफरी का माहाैल बन गया.

पढ़ें:सवारियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक चालक घायल...बाल-बाल बचे यात्री

गाय के चक्कर में हुआ हादसा: छापली के पास फोरलेन के बीच में गाय बैठी हुई थी. जिसे बचाने के लिए रोडवेज बस ने ब्रेक लगाए. इसी कारण रोडवेज बस बेकाबू होकर नीचे उतर गई. हाइवे व फोरलेन पर बारिश के चलते काफी गाएं बैठी रहती हैं. जिसकी वजह से हादसों का खतरा बना रहता है. फिर भी न तो क्षेत्रीय लोग गंभीर हैं और न ही पुलिस. परिवहन विभाग के साथ प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details