ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Video: अभी तो मानसून बाकी है, हरियाणा के भिवानी में ज़रा सी बारिश से डूबी दिखी सड़कें, लोगों ने धकेली गाड़ी - waterlogging after rain in Bhiwani - WATERLOGGING AFTER RAIN IN BHIWANI

Waterlogging after rain in Bhiwani of Haryana : हरियाणा के भिवानी में बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन ज़रा सी बारिश से शहर की सड़कें पानी में डूबी नज़र आई और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. भिवानी की सड़कों पर जलभराव के बीच कई लोगों की गाड़ियां तक खराब हो गई और वे पानी के बीच ही गाड़ियों को धकेलते हुए नज़र आए.

Roads filled with water due to rain in Bhiwani of Haryana people faced problems due to waterlogging in colonies
हरियाणा के भिवानी में बारिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 26, 2024, 5:57 PM IST

हरियाणा के भिवानी में बारिश से जलभराव (ETV BHARAT)

भिवानी :हरियाणा के भिवानी में बारिश ने दस्तक दी और लोगों को गर्मी से राहत मिली. बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट देखी गई, वहीं किसानों में भी बारिश को लेकर उम्मीदें जगी है. हालांकि बारिश ने लोगों की मुसीबतें भी बढ़ाकर रख दी है. बारिश के चलते भिवानी शहर में कई कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर जलभराव के हालात देखने को मिले हैं जिसके चलते लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं किसान बारिश को लेकर खुश नज़र आए क्योंकि बारिश से फसलों को फायदा होगा.

बारिश से सड़कों पर जलभराव :भिवानी के हनुमान ढाणी, हनुमान गेट, चुंगी, विकास नगर, ढाणा रोड, शिव नगर, कन्हीराम अस्पताल, पतराम गेट, रामगंज माहौला, नीम चौक समेत अनेक जगहों पर बारिश के चलते जलभराव के हालात देखने को मिले. लोगों ने कहा कि पहली ही बारिश से कई जगहों पर सीवरेज और नाले ओवर फ्लो हो चुके हैं, ऐसे में अभी तो मानसून पूरा बाकी है, आगे जाने क्या होगा. शहर के बीचों-बीच मुख्य मार्गों पर पानी भरने से वहां से गुजर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों को बारिश के पानी के बीच से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं कई लोगों की गाड़ियां भी इस दौरान खराब हो गई और वे अपनी गाड़ियों को गंदे पानी के बीच से धकेलते हुए नज़र आए.

in article image
सड़कों पर जलभराव से लोगों को परेशानी (ETV BHARAT)

अभी तो मानसून बाकी है :जहां एक तरफ बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं खेती-किसानी करने वाले लोगों में बारिश को लेकर खुशी नज़र आई. हालांकि उन्हें भी जलभराव से परेशानी है लेकिन वे इस बात से खुश हैं कि आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी और फसलों को फायदा होगा. भले ही बारिश से खेती को लाभ हो रहा हो लेकिन जरा सी बारिश से जलभराव हो जाना प्रशासन के अधिकारियों की मानसून के लिए की जा रही तैयारियों की पोल खोल दे रहा है और अगर अभी से ध्यान नहीं दिया गया तो आगे लोगों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details