हिसार: हिसार के कंग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव से भाग रही है. बीजेपी चुनाव नहीं करवाना चाहती इसीलिए चुनाव की घोषणा नहीं कर रही है. उन्होंने प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल इवेंट मैनेजमेंट करती है. आज प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है.
'प्रधानमंत्री पहल करके डल्लेवाल का जीवन बचाएं'
किसानों के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर डल्लेवाल जी अनशन पर बैठे हैं. ये केंद्र सरकार का मुद्दा है. इसलिए केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वो किसानों से बातचीत करे और डल्लेवाल जी के पास अपना जनप्रतिनिधि भेजकर उनको बुलाए. जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैने किसानों को समझने में भूल की इसलिए तीनों काले कानून वापस लेता हूं. उसी तरह से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पहल करके डल्लेवाल जी के जीवन को बचाएं.
'प्रदेश में भ्रष्टाचार आपदा बन चुका है'
प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए जेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश संभालें. चुनाव से पहले वो दावा करते थे किसानों को धान का एमएसपी 3100 देंगे लेकिन 2300 भी नहीं मिल रहा है. आज महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी चरम पर हे. कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट हो चुकी है. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार आपदा बन चुके हैं. जब तक लोकराज चलाने वालों में लोकलाज नहीं होगा.
'हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस तक नहीं मिला'
हिसार से कांग्रेस सांसद और पूर्व मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर प्रदेश सरकार झूठ बोल रही है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले ही हिसार से यूपी के जेवर चला गया. प्रदेश सरकार ने रोकने के लिए कुछ नहीं किया. वहीं एयरपोर्ट के नाम पर भी झूठ बोल रही है. हिसार में एयरपोर्ट केंद्र सरकार नहीं बल्कि प्रदेश सरकार बना रही है. जेपी ने यहां तक दावा किया कि हिसार एयर पोर्ट को अभी लाइसेंस तक नहीं मिला.
जल्द बनेगा कांग्रेस संगठन
कांग्रेस संठगन को लेकर जयप्रकाश ने कहा कि हाईकमान जल्द से जल्द कांग्रेस सगंठन घोषित करेगा. संगठन में सभी साथी काम कर रहे हैं. पार्टी का काम नहीं रुका है. लोकसभा चुनाव में पांच सीटें बीजेपी हारी थी. विधानसभा में भी कांग्रेस जीतते-जीतते रह गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठे वादे करके सत्ता में आई.
ये भी पढ़ें- हिसार सांसद जयप्रकाश बोले- प्रियंका गांधी के संसद पहुंचने से भाजपा डरी हुई है