रेवाड़ी: शहर में आज रविवार को यादव कल्याण सभा का 11वें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जिले के प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चों को सम्मानित किया.
यहां राव इंद्रजीत सिंह को भी बुलाना चाहिए था : लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि यादव समाज में राजनीतिक पार्टी नहीं होनी चाहिए, सब समाज के हित में सोचे. उन्होंने कहा कि मेरे से बड़े राव इंद्रजीत सिंह है, उनको भी निमंत्रण देना चाहिए था. जब तक हम एकता नहीं दिखाएंगे, समाज उत्थान नहीं दिखा पाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीति अलग विषय है, समाज की बात अलग है. उन्हें भी निमंत्रण देना चाहिए था. अगर समाज के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आते तो मैं उनका भी सम्मान करता.
मुझे भी उम्मीद नहीं थी कि पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार : उन्होंने कहा कि इस बार सरकार में बीसी-बी का भी सबसे बड़ा योगदान है यह सरकार हमारे द्वारा बनाई गई है. हमारे द्वारा ही चलाई जाएगी. अहीरवाल क्षेत्र के लोगों ने जो सरकार से उम्मीद की थी, वो उम्मीदें भी पूरी होगी. अहीरवालों में यादव समाज ही नहीं, 36 बिरादरी के समाज के लोग बैठे हैं. राव नरबीर ने कहा कि मुझे भी नहीं पता था कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन जाएगी.
ये अहीरवालों की बनाई गई सरकार है : उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने यह नहीं कहा कि मेरी सरकार नहीं बन रही, बल्कि प्रदेश में तीसरी बार फिर से सरकार बनने की बात कही. भाजपा सरकार में अहीरवाल क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां मेरिट के आधार पर लगी है. इस सरकार में सबसे ज्यादा फायदा महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले को हुआ है. आने वाले समय में सरकार बहुत सी नौकरियां निकालेगी और विकास का पहिया तेजी से चलेगा. अहीरवाल के लोगों को पता लगे कि हमारा सत्ता में हिस्सा है. आम आदमी महसूस करे कि ये अहीरवालों के द्वारा बनाई गई सरकार है.
इसे भी पढ़ें : एक करोड़ युवाओं को आने वाले समय में दिया जाएगा रोजगार, बोले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह