हल्द्वानी: कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी पिछले कई सालों से जाम से जूझ रही थी. सरकार और शासन द्वारा शहर की सड़कों को चौड़ीकरण करने की कई बार योजनाएं बनाई. इसके बाद आखिरकार चौड़ीकरण की कार्रवाई में प्रशासन को सफलता प्राप्त हुई है. हल्द्वानी के सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. 14 करोड़ के लागत से शहर के चौराहों और सड़कों को चौड़ीकरण किया जा रहा है.
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार चौधरी ने बताया हल्द्वानी की ट्रैफिक स्थिति काफी गंभीर बन गई थी. जिसको देखते हुए शहर के सड़कों को अब फोर लाइन में तब्दील किया जा रहा है. उन्होंने बताया पहले चरण में पेड़ कटान का कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया पूरे शहर में तेरह चौराहा को चिन्हित किया गया है, जहां चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा नैनीताल रोड को भी फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के लालडंठ और पीली कोठी, ऊंचा पुल चौराहे और सड़क को भी चौड़ीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.