हरिद्वार: निकाय चुनाव में दमदार जीत के बाद हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने आज हरिद्वार की जनता का आभार जताया. इसके लिए उन्होंने आभार यात्रा निकाली. आभार यात्रा पुलजटवाड़ा से प्रारंभ होकर आर्य नगर चौक,शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़,ऋषिकुल देवपुरा चौक,शिव मूर्ति चौक,बाल्मीकि चौक,नगर कोतवाली होते हुए हर की पौड़ी पहुंची. जहां उन्होंने गंगा पूजन किया.
हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने कहा हरिद्वार की जनता ने जो प्रचंड जीत का आशीर्वाद मुझे दी मैं उसकी आजीवन ऋणी रहूंगी. उन्होंने कहा नगर निगम चुनाव में जो वादे जनता से किए थे मैं उनको केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जरूर पूरा करूंगी. इसी के साथ उन्होंने कहा हरिद्वार के व्यापारियों सहित हरिद्वार के सभी वर्गों का शीश झुकाकर सम्मान करती हूं. उन्होंने कहा हमारे सभी 40 पार्षद प्रत्याशी जीते हैं. उन सब के माध्यम से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा जाएगा.हरिद्वार की नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल ने कहा कई वार्ड ऐसे हैं जो राज्य बनने के बाद पहली बार भाजपा ने जीते हैं. ऐसे वार्डों में भी विकास कार्यों की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी.