उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर गिरा बोल्डर, हटाने में प्रशासन के छूटे पसीने, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया - Boulder fell on Kedarnath Highway - BOULDER FELL ON KEDARNATH HIGHWAY

Boulder fell on Kedarnath Highway केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास बड़ा बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया. बोल्डर को हटाने में एनएच विभाग के पसीने छूट गए. प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है.

Boulder fell on Kedarnath Highway
केदारनाथ हाईवे पर गिरा बोल्डर (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 8, 2024, 10:23 PM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ हाईवे के फाटा के पास डोलिया देवी मंदिर में भारी बोल्डर आने से राजमार्ग बाधित हो गया. जिसे खोलने में एनएच विभाग के पसीने छूट गए. वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने केदारनाथ से आने वाले यात्रियों को फाटा में रुकने के लिए कहा है. जबकि पवन हंस हेलीपैड में यात्री ठहरे हैं.

सोमवार को दोपहर बाद केदारनाथ हाईवे डोलिया देवी के पास पहाड़ी से बड़े बोल्डर आने के कारण बाधित हो गया. यहां बारिश होने पर हाईवे बार-बार बाधित हो रहा है. जबकि आवाजाही में जोखिम बना हुआ है. सोमवार को करीब साढ़े चार बजे डोलिया देवी में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर हाईवे पर आ गए, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. हालांकि, यात्री कम होने के कारण यहां जाम की स्थिति देखने को नहीं मिली.

पुलिस की ओर से हाईवे के दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती ने बताया कि हाईवे पर जेसीबी मशीन से बोल्डर कटिंग का काम शुरू कराने के बाद देर शाम तक हाईवे पर आवाजाही शुरू कराई गई. यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया.

जोशीमठ में खुला बदरीनाथ हाईवे:वहीं, हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में पोकलैंड मशीन के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था, जो कई घंटों के मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. वहीं दोबारा से जोशीमठ के पास बंद हो गया. यहां भी हाईवे पर बोल्डर गिरे है. हालांकि अब दोनों ही जगह हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार में दुर्घटनाग्रस्त हुई 37 सवारियों से भरी बस, बाल बाल टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details