लाहौल:जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते जहां लाहौल घाटी की सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई थी. वहीं, अब मौसम साफ होने के बाद लाहौल घाटी की सड़कों से बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. ऐसे में लाहौल घाटी में तीन दिनों में 29 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. जिससे अब घाटी के भीतर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है.
3 दिन के भीतर 29 सड़कों को बहाल कर दिया है. जबकि अन्य सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर कार्य जारी है. लाहौल घाटी के चिनाब मंडल उदयपुर में 134 सड़कें हैं. विभाग ने इन सभी सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया था, लेकिन बीते दिनों हुए भारी हिमपात से ये सड़कें अढ़ाई से 3 फीट बर्फ से ढक गई हैं. ऐसे में अब उदयपुर, सिस्सू और तांदी हेलीपैड से भी बर्फ हटा ली गई थी है.
लोक निर्माण विभाग चिनाव मंडल उदयपुर के अधिशासी अभियंता पवन राणा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोनिवि चिनाव मंडल उदयपुर की 134 सड़कों में से 29 सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन कई जगहों पर हिमपात फिर से शुरू होने से यातायात अभी ठप है. जल्द ही सभी सड़कों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.
कुल्लू जिला के आउटर सिराज लुहरी नेशनल हाईवे 305 पर भी 2 फुट से अधिक ताजा बर्फबारी के बाद एनएच बंद हो गया था. लेकिन अब फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल हो गया है. डीसी कुल्लू तोरल एस रवीश ने कहा कि औट-जलोड़ी नेशनल हाईवे फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल किया गया है. उन्होंने कहा सड़क मार्ग बहाल होने से आउटर सिराज के लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरा यात्री वाहन, हिमाचल के 6 लोगों की दर्दनाक मौत