लखनऊ :दो दिन ही बीते हैं जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के अधिकारियों की एक मीटिंग में कहा था कि गड्ढामुक्ति पर विशेष ध्यान दिया जाए. खास तौर पर इस त्यौहारी सीजन में सड़क पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए. मुख्यमंत्री के इस आदेश के दो ही दिन बाद उनके 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से मात्र सवा किलोमीटर की दूरी पर हजरतगंज के प्रयाग नारायण रोड पर रविवार शाम सड़क धंस गई. जिसकी वजह से एक ट्रक का पहिया सड़क में फंस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां अवरुद्ध यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया. ट्रक को निकालने के लिए क्रेन लगाई गई. दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग का कहना है कि इस मामले में जांच शुरू की गई है.
हजरतगंज में सड़क की स्थिति पर सवाल :हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम को सड़कों की मरम्मत के सख्त निर्देश दिए थे. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सड़कों की हालत गंभीर है. ताजा मामला हजरतगंज एरिया का है, जहां प्रयाग नारायण पर धंसी सड़क पर एक ट्रक का पहिया गहरे गड्डे में फंस गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है.