रोहतास:बिहार में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, ऐसे में डेहरी के एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल को खुद अस्पताल पहुंचाकर एक आदर्श प्रस्तुत किया है. दअरसल डेहरी नगर थाना क्षेत्र के एनीकट के पास एक साइकिल सवार बजुर्ग अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पर गिर गया और घायल हो गया. घायल बुजुर्ग के नाक से खून बहने लगा, तभी उसी रास्ते से डेहरी एसडीएम गुजर रहे थे. भीड़ देख वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि घायल बुजुर्ग सड़क पर गिरा हुआ है.
एसडीएम ने पहुंचाया अस्पताल: वहां से गुजर रहे एसडीएम ने बुजुर्ग को अपने सरकारी वाहन में बैठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाय और उसका इलाज कराया. उनके साइकिल को भी ऑटो के पीछे बांधकर अस्पताल में मंगवाया गया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल बुजुर्ग राहत महसूस कर रहे हैं. घायल ने अपना नाम राम प्रकाश बताया जो इंद्रपुरी के रहने वाले हैं.
एसडीएम की मानवता ने बचाई शख्स की जान: डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि "क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अनुमंडल कार्यलय वापस जा रहे थे, उस समय साइकिल से गिर घायल हो गए थे, उनको उठाकर अस्पताल ले गए. हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हमारे सामने कोई शख्स सड़क दुर्घटना में घायल होता है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाए, जिससे उसकी जान बचाई जा सके और अप्रिय घटना से बचा जा सके." उनका कहना है कि ना सिर्फ एक सरकारी सेवक होने के नाते बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ये जिम्मेदारी है कि संकट में पड़े शख्स की मदद की जाए.
रोहतास में डेहरी SDM ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को खुद पहुंचाया अस्पताल - Road Accident In Rohtas
Road Accident In Rohtas: रोहतास में सड़क दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग को डेहरी एसडीएम ने अस्पताल पहुंचाया है. डेहरी एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि सड़क हादसे में घायल कोई भी शख्स अगर दिखता है तो उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना चाहिए. आगे पढ़ें पूरी खबर.
![रोहतास में डेहरी SDM ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को खुद पहुंचाया अस्पताल रोहतास में सड़क हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-01-2024/1200-675-20572996-thumbnail-16x9-roh.jpg)
रोहतास में सड़क हादसा
Published : Jan 23, 2024, 12:11 PM IST
एसडीएम ने की बुजुर्ग की सहायता