रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर एनएच 48 पर निखरी कट फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति और मृतक महिला आपस में पति-पत्नी हैं. दोनों कार से रविवार सुबह शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी बीच संतुलन बिगड़ने से कार दूसरी हाईवे की तरफ जा गिरी. धारूहेड़ा थाने की पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
राजस्थान के भिवाड़ी का घायल परिवारः पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के भिवाड़ी कस्बे के रहने वाले पारस शनिवार देर शाम को रेवाड़ी में एक शादी समारोह में गए थे. रविवार सुबह करीब 2 बजे के समीप पारस अपनी पत्नी 26 वर्षीय तान्या के साथ अपनी कार में सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे. तभी निखरी कट के समीप संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट कर हाईवे के दूसरी तरफ जा गिरी. तेज धमाके के साथ वाहन बंद हो गया.
रेवाड़ी में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल, राजस्थान के भिवाड़ी के रहने वाले हैं दंपत्ति - ROAD ACCIDENT IN REWARI
राजस्थान के रहने वाले दंपत्ति रविवार को सड़क हादसे के शिकार हो गये. हादसे में पत्नी की मौत हो गई. पति घायल है.
Published : Jan 19, 2025, 11:05 PM IST
कुछ महीने पहले हुई थी तान्या की शादीः आसपास के लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले तान्या की मौत हो चुकी थी. वहीं पारस गंभीर रूप से घायल था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि मृतक तान्या की शादी कुछ महीने पहले हुई थी.
बोले पुलिस अधिकारीःधारूहेड़ा थाने में तैनात जांच अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि "आज सूचना मिली थी कि हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर पहुंचे तो गाड़ी पलटी हुई थी. अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पता चला कि एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.