करनाल: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर आज करनाल में मतदान हुआ. करनाल के चार वार्डों में आज मतदान की प्रक्रिया हुई. सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ और शाम होते-होते मतदान के नतीजे भी सामने आ गए.
बता दें कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को लेकर करनाल में चार वार्ड हैं. वार्ड 16 नीलोखेड़ी, वार्ड 17 निसिंग, वार्ड 18 असंध और वार्ड 19 करनाल के लिए मतदान हुआ.
3 वार्ड पर झिंडा ग्रुप का कब्जा : बता दें कि हरियाणा में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहली बार चुनाव हुए हैं, जिनमें करनाल के तीन वार्डों पर जगदीश सिंह झिंडा ग्रुप का कब्जा हुआ है. वार्ड नंबर 16 नीलोखेड़ी से बीबी कपूर कौर की जीत हुई तो वहीं वार्ड नंबर 17 निसिंग से गुरनाम सिंह लाड़ी डबरी की जीत हुई. वहीं, वार्ड नंबर 18 असंध से जगदीश सिंह झिंडा की जीत हुई तो वही वार्ड नंबर 19 करनाल से जीत हुई है.
वार्ड 16 और 17 का ये रहा परिणाम : वार्ड नंबर 16 नीलोखेड़ी में तकरीबन 5826 वोट डाले गए, जिनमें कपूर कौर को 3043 वोट मिले तो वहीं 2350 वोट सुरेंद्र सिंह को, 2350 वोट सरदार जोगिंदर सिंह को, और 2 वोट नोटा को मिले. वार्ड नंबर 17 निसिंग में 10716 वोट पोल हुए. गुरनाम सिंह लाडी डबरी को 5593 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर 3865 वोट पंजाब सिंह को मिले है.
वार्ड 18 से जीते जगदीश सिंह : वार्ड नंबर 18 असंध से जगदीश सिंह को 4216 वोट मिले हैं. टोटल वोट 8292 पड़े थे, इनमें दूसरे नंबर पर सरदार बलकार सिंह रहे. वहीं सरदार निरवैर सिंह को 1163 वोट मिले. सरदार सुखविंदर सिंह को 620 वोट मिले और नोटा को 18 वोट मिले हैं. वार्ड नंबर 19 करनाल से पलविंदर सिंह S /O बलकार सिंह डरड की जीत हुई है.
इसे भी पढ़ें : HSGPC के चुनाव खत्म, परिणाम आने हुए शुरू, अंबाला छावनी में जीते रुपिंदर पंजोखरा