ETV Bharat / state

HSGPC चुनाव परिणाम: जींद के वार्ड 24 से जीते करनैल सिंह, यहां 3 जिलों के वोटर्स थे शामिल - HSGPC ELECTION RESULTS

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वार्ड नंबर 24 के सदस्य के चुनाव में करनैल सिंह को जीत मिली है.

HSGPC ELECTION RESULTS
वार्ड 24 से जीते करनैल सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 10:48 PM IST

जींद: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के वार्ड नंबर 24 के सदस्य को लेकर चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी. मतदान को लेकर वार्ड 24 के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वार्ड 24 में कुल 12765 मतदाता थे, जिनमें से 8802 ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान प्रतिशत 72.35 प्रतिशत रहा. देर शाम तक बूथ वाइज इसका परिणाम जारी किया गया. वार्ड 24 से करनैल सिंह को 922 मतों से विजेता घोषित किया गया. करनैल सिंह को 3253 मत मिले. जबकि निकटम प्रतिद्वंदी नवदीप सिंह ने 2331 वोट हासिल किए.

जींद शहर के बूथों पर 909 मतदाताओं में से 625 ने मतदान किया. शहर के बूथ पर शहर के अतिरिक्त छह गांवों के मतदाताओं ने मत डाले. इसमें खटकड़, घोघड़िया, पिंडारा, अशरफगढ़, किनाना, रामगढ़ के मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान सुबह ही शुरू हो गया था. मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने की पाबंदी थी.

वार्ड 24 में 3 जिलों के मतदाता शामिल : गौरतलब है कि वार्ड 24 में रोहतक व सोनीपत जिलों के वोटर भी शामिल हैं, लेकिन जींद जिले का नरवाना क्षेत्र वार्ड से बाहर है. जींद जिले के 8562, रोहतक जिले के 1804 और सोनीपत जिले के 1799 मतदाता शामिल हैं.

6 प्रत्याशियों के बीच था मुकाबला, सफीदों क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता : जींद जिले में बनाए गए कुल 11 मतदान केंद्रों में 8562 मतदाता हैं. इनमें से सफीदों क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 5 हजार से अधिक है. जींद शहर में एक और सफीदों में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र बने हैं. एचएसजीपीसी चुनाव में सफीदों क्षेत्र के मतदाता अधिक होने के कारण ये क्षेत्र प्रभावशाली भी है. ऐसे में सफीदों क्षेत्र से उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक है.

डीएसपी ने किया बूथों का दौरा : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का पहला चुनाव सफीदों में रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. सफीदों विधानसभा में प्रशासन द्वारा आठ मतदान केंद्र निर्धारित किए गए थे. जिसमें गांव मलिकपुर, रोहड़, छाप्पर, धर्मगढ़, निमम्नाबाद, बहादुरपुर, ढाथरथ और सफीदों शहर के राजकीय स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया था. सिख समाज के लोगों में इन चुनावों को लेकर काफी उत्साह था. वोटरों ने दूर गांवों में बने मतदान केंद्रों पर भी जाकर मतदान किया. गांव निमनाबाद के मतदान केंद्र में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली, क्योंकि इस गांव में सबसे अधिक 1234 वोट थे. सफीदों की 6794 वोटों में से 4576 वोट पोल हुईं. सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा ने लगातार पोलिंग बूथों का दौरा किया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पोलिंग बूथों पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा. सायं पांच बजे के बाद वोटों की गिनती का कार्य शुरू हुआ.

किसको मिले कितने वोट : अगर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के वार्ड 24 की बात करें तो चुनावी मैदान में 6 उम्मीदवार थे, जिनमें उम्मीदवार करनैल सिंह को 2267 वोट, नवदीप सिंह को 1873 वोट, परविंद्र कौर को 961 वोट, प्रदीप को 13 वोट, जगमोहन सिंह को 42 वोट, सुखविंदर को 31 वोट मिले.

पृथक कमेटी के लिए चला था लंबा संघर्ष : गौरतलब है कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में 40 सदस्य चुने जाएंगे. जिसके बाद वे सदस्य अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. गौरतलब है कि हरियाणा के सिखों ने पृथक हरियाणा कमेटी के लिए काफी लंबा संघर्ष किया था और वे उसमें कामयाब भी रहे. हरियाणा सरकार ने पृथक हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन की घोषणा की थी और अब इस कमेटी के गठन के लिए सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ.

निर्वाचन अधिकारी गुलजार मलिक ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई. एहतियात के तौर पर पुलिसबल को तैनात किया गया था. किसी तरह की कोई परेशानी मतदाताओं को नहीं आने दी गई है.

इसे भी पढ़ें : HSGPC के चुनाव खत्म, परिणाम आने हुए शुरू, अंबाला छावनी में जीते रुपिंदर पंजोखरा

जींद: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीपीसी) के वार्ड नंबर 24 के सदस्य को लेकर चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी. मतदान को लेकर वार्ड 24 के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे. वार्ड 24 में कुल 12765 मतदाता थे, जिनमें से 8802 ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान प्रतिशत 72.35 प्रतिशत रहा. देर शाम तक बूथ वाइज इसका परिणाम जारी किया गया. वार्ड 24 से करनैल सिंह को 922 मतों से विजेता घोषित किया गया. करनैल सिंह को 3253 मत मिले. जबकि निकटम प्रतिद्वंदी नवदीप सिंह ने 2331 वोट हासिल किए.

जींद शहर के बूथों पर 909 मतदाताओं में से 625 ने मतदान किया. शहर के बूथ पर शहर के अतिरिक्त छह गांवों के मतदाताओं ने मत डाले. इसमें खटकड़, घोघड़िया, पिंडारा, अशरफगढ़, किनाना, रामगढ़ के मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान सुबह ही शुरू हो गया था. मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने की पाबंदी थी.

वार्ड 24 में 3 जिलों के मतदाता शामिल : गौरतलब है कि वार्ड 24 में रोहतक व सोनीपत जिलों के वोटर भी शामिल हैं, लेकिन जींद जिले का नरवाना क्षेत्र वार्ड से बाहर है. जींद जिले के 8562, रोहतक जिले के 1804 और सोनीपत जिले के 1799 मतदाता शामिल हैं.

6 प्रत्याशियों के बीच था मुकाबला, सफीदों क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता : जींद जिले में बनाए गए कुल 11 मतदान केंद्रों में 8562 मतदाता हैं. इनमें से सफीदों क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 5 हजार से अधिक है. जींद शहर में एक और सफीदों में एक मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केंद्र बने हैं. एचएसजीपीसी चुनाव में सफीदों क्षेत्र के मतदाता अधिक होने के कारण ये क्षेत्र प्रभावशाली भी है. ऐसे में सफीदों क्षेत्र से उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक है.

डीएसपी ने किया बूथों का दौरा : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का पहला चुनाव सफीदों में रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. सफीदों विधानसभा में प्रशासन द्वारा आठ मतदान केंद्र निर्धारित किए गए थे. जिसमें गांव मलिकपुर, रोहड़, छाप्पर, धर्मगढ़, निमम्नाबाद, बहादुरपुर, ढाथरथ और सफीदों शहर के राजकीय स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया था. सिख समाज के लोगों में इन चुनावों को लेकर काफी उत्साह था. वोटरों ने दूर गांवों में बने मतदान केंद्रों पर भी जाकर मतदान किया. गांव निमनाबाद के मतदान केंद्र में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली, क्योंकि इस गांव में सबसे अधिक 1234 वोट थे. सफीदों की 6794 वोटों में से 4576 वोट पोल हुईं. सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा ने लगातार पोलिंग बूथों का दौरा किया और पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पोलिंग बूथों पर व्यापक पुलिस बल तैनात रहा. सायं पांच बजे के बाद वोटों की गिनती का कार्य शुरू हुआ.

किसको मिले कितने वोट : अगर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के वार्ड 24 की बात करें तो चुनावी मैदान में 6 उम्मीदवार थे, जिनमें उम्मीदवार करनैल सिंह को 2267 वोट, नवदीप सिंह को 1873 वोट, परविंद्र कौर को 961 वोट, प्रदीप को 13 वोट, जगमोहन सिंह को 42 वोट, सुखविंदर को 31 वोट मिले.

पृथक कमेटी के लिए चला था लंबा संघर्ष : गौरतलब है कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में 40 सदस्य चुने जाएंगे. जिसके बाद वे सदस्य अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. गौरतलब है कि हरियाणा के सिखों ने पृथक हरियाणा कमेटी के लिए काफी लंबा संघर्ष किया था और वे उसमें कामयाब भी रहे. हरियाणा सरकार ने पृथक हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन की घोषणा की थी और अब इस कमेटी के गठन के लिए सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ.

निर्वाचन अधिकारी गुलजार मलिक ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई. एहतियात के तौर पर पुलिसबल को तैनात किया गया था. किसी तरह की कोई परेशानी मतदाताओं को नहीं आने दी गई है.

इसे भी पढ़ें : HSGPC के चुनाव खत्म, परिणाम आने हुए शुरू, अंबाला छावनी में जीते रुपिंदर पंजोखरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.