रेवाड़ी: जिले में गुरुवार देर रात रोडवेज बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने से 12 लोग घायल हो गए. सभी को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. घायलों की मानें तो बस चालक की गलती से ये हादसा हुआ.
देर रात हुआ हादसा: दरअसल ये घटना रेवाड़ी जिले के गोपाल चौक की है. जिले के बस स्टैंड से गांव कवाली के लिए देर रात हरियाणा रोडवेज की बस निकली. बस शहर के राव गोपाल देव चौक के पास एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लगभग 12 लोग हादसे में घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.
ऐसे हुआ हादसा:बताया जा रहा है कि रेवाड़ी बस स्टैंड से रोडवेज बस गांव कवाली जाने के लिए जब निकली थी, उस समय बस में लोग भरे हुए थे. कई यात्रियों को सीट नहीं मिली थी. बस में लगभग 50-60 सवारियां थीं. बस स्टैंड से 3 किलोमीटर दूर शहर के नारनौल रोड स्थित राव गोपाल देव चौक के पास बस जैसे ही पहुंची, तो ब्रेक न लगने पर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई. टक्कर काफी जोरदार थी. टक्कर होते ही सीट पर बैठे यात्रियों का सिर अगली सीट से जा टकराया. इसके बाद बस में चीख-पुकार मच गई. यात्री एक दूसरे की मदद करने लगे. हादसे में 12 सवारियां घायल हो गई.