पूर्णिया: बिहार में एक बार फिर से परिवहन नियम का पालन करने में लापरवाही बरतने से सड़क हादसे में एक की जान चली गई. मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में दूध लदे पिकअप चालक की हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
पिकअप ड्राइवर की दर्दनाक मौत: मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के काली स्थान के समीप उसे समय बड़ा हादसा हुआ जब गैस से लदी ट्रक और दूध लदी पिकअप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप ड्राइवर गाड़ी के केबिन में फंसा रह गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे क्रेन से बाहर निकल गया. मृतक की पहचान अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कैलाश गोस्वामी के रूप में हुई है.
दूध लोड कर रानीगंज के लिए निकला था: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि कैलाश रोज सुधा कंपनी से पिकअप पर दूध लोड कर पूर्णिया से अररिया जिले के रानीगंज जाया करता था. ऐसे में सोमवार सुबह वह पुर्णिया से दूध का भान लेकर रानीगंज के लिए निकला था. वह जैसे ही मधुबनी थाना क्षेत्र के काली स्थान के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कैलाश अपनी गाड़ी के केबिन में फंसा रह गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.