पानीपत: रोहतक रोड पर नौल्था गांव के पास मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. चुलकाना धाम दर्शन के लिए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से ट्रॉली में सवार एक नाबालिग और एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी श्रद्धालु पानीपत के शेर गांव से चुलकाना धाम श्याम बाबा के दर्शनों के लिए जा रहे थे. फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है.
पानीपत में सड़क हादसा: पानीपत सड़क हादसे में 20 घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पांच लोगों का अभी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गांव के ही रहने वाले युवक दीपक ने बताया कि शेरा गांव के करीब 30 लोग हर साल की तरह श्याम बाबा के दर्शनों के लिए चुलकाना धाम जा रहे थे. इस पैदल यात्रा में ट्रैक्टर ट्रॉली भी साथ चल रही थी, ताकि कोई बच्चा, महिला, बुजुर्ग थके तो, वो ट्रॉली में बैठ जाए.
ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर: यात्रा शेरा गांव से सुबह करीब 6 बजे निकली थी. पैदल होते हुए जैसे ही ये यात्रा रात करीब 10:30 बजे रोहतक रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक पहुंची, तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से यात्रा में शामिल हुए करीब 25 लोग घायल हो गए. वहीं ट्रैक्टर चला रहा छत्रपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई.