नूंह: हरियाणा में इन दिनों कोहरे का अटैक देखा जा रहा है. जिसके चलते हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. मेवात जिले में खूनी नाम से मशहूर दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. शुक्रवार को जिले के गांव मांडी खेड़ा में घने कोहरे व धुंध के कारण एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में 52 वर्षीय ऑटो सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे में व्यक्ति की मौत: मृतक के परिजनों ने बताया कि जमील (मृतक) फिरोजपुर झिरका से नगीना आ रहे थे, तो मांडीखेड़ा में एक दुकान से सामान लेने के लिए ऑटो रोक दिया और जमील का बड़ा भाई सामान लेने गया. इतने में पीछे से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार चालक अपनी कार को लापरवाही से चलाता हुआ आया और ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे 52 साल के जमील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अल-आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया और कार्रवाई शुरू कर दी है.