हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानलेवा बन रही घनी धुंध, मांडीखेड़ा गांव में स्विफ्ट कार ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, 1 गंभीर - ROAD ACCIDENT IN NUH

घनी धुंध के चलते सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. नूंह में स्विफ्ट ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत.

road accident in nuh
road accident in nuh (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2025, 5:25 PM IST

नूंह: हरियाणा में इन दिनों कोहरे का अटैक देखा जा रहा है. जिसके चलते हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. मेवात जिले में खूनी नाम से मशहूर दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. शुक्रवार को जिले के गांव मांडी खेड़ा में घने कोहरे व धुंध के कारण एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में 52 वर्षीय ऑटो सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे में व्यक्ति की मौत: मृतक के परिजनों ने बताया कि जमील (मृतक) फिरोजपुर झिरका से नगीना आ रहे थे, तो मांडीखेड़ा में एक दुकान से सामान लेने के लिए ऑटो रोक दिया और जमील का बड़ा भाई सामान लेने गया. इतने में पीछे से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार चालक अपनी कार को लापरवाही से चलाता हुआ आया और ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे 52 साल के जमील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घायल को इलाज के लिए अल-आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया और कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार: मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक जमील के 8 बच्चे हैं, जिनके सिर से हमेशा के लिए बाप का साया उठ गया है. परिजनों ने मृतक के बच्चों के लिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजनों ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया. कार चालक की तलाश भी जारी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की बात भी पुलिस की ओर से कही गई है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कामयाबी, लोन रिकवरी के नाम पर डरा-धमकाकर लोगों से ठगी के 15 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:यमुनानगर गैंगरेप में बड़ा खुलासा, महिला की साजिश का पर्दाफाश, पुलिस जांच में बेकसूर निकले तीनों युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details