नूंह: मंगलवार को नूंह में सड़क हादसा हो गया. पुन्हाना के नगीना होडल मार्ग पर चांदनकी गांव के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में पुन्हाना सीआईए में तैनात एसपीओ की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में करवाया और परिजनों को सौंप दिया.
नूंह में सड़क हादसा: जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय अकबर सोमवार की शाम करीब 6 बजे बाइक से अपने घर जा रहा था. वहीं एक बाइक ड्राइवर नगीना की तरफ से आ रहा था. चांदनकी गांव के समीप आमने-सामने दोनों बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में जारी है.
मामले की जांच कर रही पुलिस: मृतक के बेटे आकिब ने बताया कि हर रोज की तरह उनके पिता ड्यूटी से घर वापस आ रहे थे. जैसे ही वो चांदनकी गांव के समीप पहुंचे, तो तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुन्हाना थाना प्रभारी जसवीर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया गया है. शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं.