नवादा:बिहार के नवादा से बड़ी खबर है. बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञान वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में दो युवक की मौत हो गयी जबकि की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नवादा में दो युवक की मौत: घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के सोभिया मंदिर के निकट की घटना है. रविवार की देर रात घटना हुई सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और 112 आपातकालीन सेवा पुलिस के द्वारा तुरंत जख्मी को सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. दोनों मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय देवनंदन सिंह के पुत्र 25 वर्षीय सौरभ कुमार और सुबह लाल का पुत्र 25 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में की गयी है.
छानबीन में जुटी पुलिस: जख्मी की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौंदकर निकल गया है. दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अज्ञात वाहन का पता किया जा रहा है.