नवादा: बिहार के नवादा में कोलकाता जाने वाली सेलेनो बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई, इस हादसे में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था, वरना बड़ी घटना घट सकती थी. इस दुर्घटना में चालक जख्मी है. वहीं, बस पलटने से सड़क किनारे मौजूद बिजली का खम्भा और तार टूट गया है.
हिसुआ-खनवां पथ पर हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हिसुआ-खनवां पथ पर झिकरुआ गांव के समीप हुआ. जहां छोटा शेखपुरा ग्राम से कोलकाता जाने वाली सेलोनो बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान गनीमत यह रही कि बस पर कोई यात्री सवार नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. दुर्घटना के वक्त बस में सिर्फ चालक और उपचालक मौजूद थे. इस दुर्घटना में चालक का सिर फट गया, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं, उपचालक ने कूदकर जान बचा ली.
वाहन अनलोड कर लौट रही थी बस: बता दें कि सेलोनो बस नरहट के छोटा शेखपुरा से कोलकाता के लिए खुलती है, लेकिन कोलकाता से लौटते वक्त हिसुआ तक यात्री और सामान लेकर आती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में बस हिसुआ से यात्री और सामान उतार कर बस छोटा शेखपुरा लौट रही थी. तब ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधा बगल के गेहूं खेत में जा पलटी. घटना की सूचना पर नरहट थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं एसआई मिथिलेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बस की सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात किया.