बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोलकाता जाने वाली बस बेकाबू होकर नवादा में पलटी, बाल-बाल बचे चालक और उपचालक - Road Accident In Nawada

BUS OVERTURNED IN NAWADA: नवादा में कोलकाता जाने वाली बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. हादसे के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था. वहीं, चालक और उपचालक भी बाल-बाल बच गए. बस पलटने से सड़क किनारे मौजूद बिजली का खम्भा एवं तार भी टूटकर गिर गया.

ROAD ACCIDENT IN NAWADA
ROAD ACCIDENT IN NAWADA

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 12:35 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में कोलकाता जाने वाली सेलेनो बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई, इस हादसे में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था, वरना बड़ी घटना घट सकती थी. इस दुर्घटना में चालक जख्मी है. वहीं, बस पलटने से सड़क किनारे मौजूद बिजली का खम्भा और तार टूट गया है.

ROAD ACCIDENT IN NAWADA

हिसुआ-खनवां पथ पर हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हिसुआ-खनवां पथ पर झिकरुआ गांव के समीप हुआ. जहां छोटा शेखपुरा ग्राम से कोलकाता जाने वाली सेलोनो बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान गनीमत यह रही कि बस पर कोई यात्री सवार नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. दुर्घटना के वक्त बस में सिर्फ चालक और उपचालक मौजूद थे. इस दुर्घटना में चालक का सिर फट गया, जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं, उपचालक ने कूदकर जान बचा ली.

वाहन अनलोड कर लौट रही थी बस: बता दें कि सेलोनो बस नरहट के छोटा शेखपुरा से कोलकाता के लिए खुलती है, लेकिन कोलकाता से लौटते वक्त हिसुआ तक यात्री और सामान लेकर आती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में बस हिसुआ से यात्री और सामान उतार कर बस छोटा शेखपुरा लौट रही थी. तब ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधा बगल के गेहूं खेत में जा पलटी. घटना की सूचना पर नरहट थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह एवं एसआई मिथिलेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बस की सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात किया.

क्षतिग्रस्त हो गए बिजली तार और पोल: वहीं, सड़क के बगल से गुजर रही बिजली के खम्भे और तार को तोड़ते हुए बस खेत में जा पलटी. जिसके बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. पैक्स अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना क़े बाद बस पलटने और बिजली तार की टकराने से तेज आवाज हुई .जिसके बाद आसपास के लोग जुटे और चालक को जख्मी हालत में निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, स्थानीय लोगों ने बिजली जेई को फोनकर कर बिजली कटवाने के लिए प्रयास किया. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. तब एसडीओ को फोनकर बिजली कटवाई गई.

"मालिक का पता कर सूचना देंगे. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बस खाली थी, सिर्फ चालक और उपचालक ही सवार थे. वहीं इस बाबत अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है." - उमाशंकर सिंह, नरहट थानाध्यक्ष, नवादा

इसे भी पढ़े- खगड़िया में अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details