नालंदा:बिहार के नालंदा में पिता पुत्री को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में ट्रेनी दारोगा के पिता की मौत हो गयी. ट्रेनी दारोगा जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान के निकट की है. बतायी जा रही है.
पिता पुत्री को ट्रैक्टर ने कुचला: घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को कुचल दिया. मृतक की पहचान पटना जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र संजयनगर निवासी 57 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. पिता के साथ बाइक पर बैठी प्रशिक्षु दारोगा जूही कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.
छानबीन कर रही पुलिस: हादसे की सूचना मिलने पर राजगीर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जख्मी महिला पुलिस कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.