बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेनी दारोगा और उसके पिता को ट्रैक्टर ने कुचला, बेटी के सामने पिता की मौत - NALANDA ROAD ACCIDENT

नालंदा में सड़क हादसा में ट्रेनी दारोगा के पिता की मौत हो गयी. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पिता-पुत्री को टक्कर मार दी.

Road Accident In Nalanda
नालंदा में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 10, 2025, 8:41 AM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में पिता पुत्री को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में ट्रेनी दारोगा के पिता की मौत हो गयी. ट्रेनी दारोगा जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना राजगीर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश उद्यान के निकट की है. बतायी जा रही है.

पिता पुत्री को ट्रैक्टर ने कुचला: घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्री को कुचल दिया. मृतक की पहचान पटना जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र संजयनगर निवासी 57 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. पिता के साथ बाइक पर बैठी प्रशिक्षु दारोगा जूही कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.

छानबीन कर रही पुलिस: हादसे की सूचना मिलने पर राजगीर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जख्मी महिला पुलिस कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

"घटना की जानकारी मिली है. ट्रैक्टर को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जख्मी प्रशिक्षु दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-रमन कुमार, राजगीर थानाध्यक्ष

बेटी से मिलने आए थे पिता: परिजनों ने बताया कि जूही कुमारी राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं. पिता राजगीर पुलिस अकादमी मिलने आए थे. जूही पिता के साथ बाइक पर बैठकर शहर में खरीदारी करने निकली थी. इसी दौरान जयप्रकाश उद्यान के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. पुत्री के सामने पिता की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:योगदान देने जा रहे पुलिस पदाधिकारी की कार खंभे से टकराई, बच्चे की दर्दनाक मौत पर ग्रमीणों ने बनाया बंधक

ABOUT THE AUTHOR

...view details