लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के माल थाना अंतर्गत शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. चालक की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
जानकारी के मूताबिक माल के कटौना निवासी सानू (30) गुरुवार को गांव के ही राजू (35) और धर्मेंद्र (22) के साथ दिलावर नगर गढ़िया खेड़ा बरात में बाइक से गए थे. वहां से देर रात लौटते समय नवी पना रोड पेट्रोल टंकी के सामने ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक ट्रक में फंस गई और तीनों युवक बाइक समेत काफी दूर तक घिसटते चले गए.