उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ तेज रफ्तार का कहर: ट्रक की टक्कर से तीन दोस्तों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे - ROAD ACCIDENT IN LUCKNOW

तीन दोस्तों बाइक से शादी समारोह में गए थे. लौटते समय देर रात ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, चालक ट्रक लेकर फरार.

Etv Bharat
हादसे में 3 दोस्तों की मौत. (Photo Credit; UP Police)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 3:06 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के माल थाना अंतर्गत शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. चालक की पहचान के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

जानकारी के मूताबिक माल के कटौना निवासी सानू (30) गुरुवार को गांव के ही राजू (35) और धर्मेंद्र (22) के साथ दिलावर नगर गढ़िया खेड़ा बरात में बाइक से गए थे. वहां से देर रात लौटते समय नवी पना रोड पेट्रोल टंकी के सामने ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक ट्रक में फंस गई और तीनों युवक बाइक समेत काफी दूर तक घिसटते चले गए.

चालक ट्रक लेकर मौके से भागा:हादसे के बाद राहगीरों ने गंभीर अवस्था में तीनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. एसीपी मालिहाबाद अमोल मुर्कुट ने बताया हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. चालक की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चालक की पहचान होने के बाद उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकन्नौज में बड़ा हादसा; लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस और टैंकर की टक्कर में 7 की मौत, 30 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details