कटिहार: बिहार के कटिहार से दुखद घटना सामने आयी है. सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर कजरा के पास की है. दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. दो बाइक पर सवार ये युवक सावन की तीसरी सोमवारी पर मनिहारी गंगा घाट स्नान कर जल भरने गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
कटिहार में चार युवक की मौतः मृतकों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे. दूसरे बाइक पर दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं. स्थानीय राजू कुमार के अनुसार बताया कि बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरे घायल की सदर अस्पताल में हो गयी. एक अन्य युवक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पूर्व डिप्टी सीएम ने जताया शोकः मृतकों की पहचान कृष्णा राम और सूरज कुमार सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों कटिहार के रहने वाले थे. पूर्णिया के सरसी के रहने वाले दो युवक के नाम का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी. दोनों के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.